Pick-Up Truck Fitted With Giant Wheels: पिक-अप ट्रक में लगाये इतने बड़े पहिये, बनाया रिकॉर्ड

पिक-अप ट्रकों को अक्सर कई उपयोग में लाया जाता है। यह कभी कार तो कभी भरी सामान ले जाने के काम आती हैं। विदेशों में खासकर अमेरिकी देशों में पिक-अप ट्रकों का ट्रेंड है। वहां कई लोग अपने साथ पिक-अप ट्रक रखते हैं। इन ट्रकों के लिए स्पोर्ट्स इवेंट का भी आयोजन किया जाता है जिसमे ऑफ रोड ड्राइविंग, हिल क्लाइम्बिंग, और स्टंट जैसे कई इवेंट किये जाते हैं।

Pick-Up Truck Fitted With Giant Wheels: पिक-अप ट्रक में लगाये इतने बड़े पहिये, बनाया रिकॉर्ड

अमेरिका में फोर्ड के पिक-अप ट्रकों को पिक-अप ट्रकों का सुपर कार कहा जाता है। कई ग्राहक अपने हिसाब से इन कारों में मॉडिफिकेशन कराते हैं ताकि यह औरों से अलग दिख सके।

Pick-Up Truck Fitted With Giant Wheels: पिक-अप ट्रक में लगाये इतने बड़े पहिये, बनाया रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक पिक-अप ट्रक पर बड़े पहिये लगा दिए गए हैं। यह पहिये साधारण नहीं है बल्कि यह 20 फीट ऊंचे पहिये हैं। हालांकि इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि यह मॉडिफिकेशन केवल मजे के लिए किया गया है।

Pick-Up Truck Fitted With Giant Wheels: पिक-अप ट्रक में लगाये इतने बड़े पहिये, बनाया रिकॉर्ड

इस कार में 20 फुट के लकड़ी के चार पहिये लगाए गए हैं जो काफी पतले हैं। पहियों का आकर भी गोल नहीं है, इन्हे बस केवल कार में लगा देने के लिए बनाया गया है। इन पहियों को कार में लगाने से पहले जमीन में 10 फुट का गड्ढा खोदा जाता है ताकि पहियों को फिट किया जा सके।

चारों लकड़ी के पहियों को क्रेन की मदद से लगाया जाता है। पहियों के लगने के बाद कार के एक्सेल को जोड़ा जाता है। आगे वीडियो में दिखाया जाता है कि कार स्टार्ट की जाती है और आगे बढ़ने लगती है।

Pick-Up Truck Fitted With Giant Wheels: पिक-अप ट्रक में लगाये इतने बड़े पहिये, बनाया रिकॉर्ड

लेकिन कुछ ही दूरी तय करने के बाद कार का एक्सेल अचानक से टूट कर अलग हो जाता है। कार को चला रहे लोगों के पास वेल्डिंग मशीन नहीं होती है इसलिए वे एक दूसरी कार को लगा कर इसे खींचते हैं। कार थोड़ी आगे बढ़ती है कि इसके सभी पहिये एक एक कर टूटने लगते हैं और कार नीचे गिर पड़ती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pick-Up truck fitted with giant wooden wheels makes record but fails to move. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X