Piaggio ने 100 दिनों में खोले 100 नए डीलरशिप, पहली तिमाही में 90% हुआ लाभ

पियाजियो व्हीकल्स (Piaggio Vehicles) ने भारत में 100 दिनों में 100 डीलरशिप (Dealership) खोल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी भारत में अपने दोपहिया और तिपहिया वाहनों की पहुंच बढ़ा रही है। कंपनी ने भारत में अपने तिपहिया कमर्शियल वाहनों (CV) की पहुंच को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किया है। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अब कंपनी इलेक्ट्रिक में प्रवेश कर चुकी है।

Piaggio ने 100 दिनों में खोले 100 नए डीलरशिप, पहली तिमाही में 90% हुआ लाभ

पियाजियो डीलरशिप की बात करें तो कंपनी भारत में 725 डीलरशिप और 1,100 कस्टमर टचपॉइंट का संचालन कर रही है। भारत में पियाजियो व्हीकल्स अप्रीलिया, वेस्पा और ऐप जैसे ब्रांड्स की बिक्री करती है।

Piaggio ने 100 दिनों में खोले 100 नए डीलरशिप, पहली तिमाही में 90% हुआ लाभ

Piaggio Group ने 2021 के पहले तिमाही का रिपोर्ट भी जारी किया है जिसमे कंपनी के वाहनों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस साल की पहली तिमाही में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

Piaggio ने 100 दिनों में खोले 100 नए डीलरशिप, पहली तिमाही में 90% हुआ लाभ

Piaggio Vehicles के सीईओ Diego Graffi ने इस उपलब्धि पर कहा कि कंपनी भारतीय ग्राहकों को अपने सबसे बेहतर उत्पाद प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी के टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर कमर्शियल वाहनों में ग्राहकों का भरोसा बढ़ा है। थ्री-व्हीलर कमर्शियल सेगमेंट में Piaggio देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता है।

Piaggio ने 100 दिनों में खोले 100 नए डीलरशिप, पहली तिमाही में 90% हुआ लाभ

उन्होंने आगे कहा, "महामारी के इन समय के दौरान चुनौतियों के बावजूद, हमने भारत में विभिन्न राज्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार किया है और विदेशों में भी अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रहे हैं। यह विश्वास दिखाता है कि डीलर समुदाय और ग्राहक पियाजियो को भविष्य के ब्रांड के रूप में देखते हैं।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio opens 100 new dealerships in 100 days new milestone. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 10:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X