Piaggio ने चेन्नई में खोला अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट, इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज है उपलब्ध

पियाजियो समूह की भारतीय सहायक कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने चेन्नई में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन आउटलेट स्थापित किया है। शनिवार को कंपनी ने सूचित करते हुए बताया कि यह अपनी तरह का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट है। इस शोरूम में पियाजियो के इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी रेंज उपलब्ध की गई है।

Piaggio ने चेन्नई में खोला अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट, इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज है उपलब्ध

बता दें कि पियाजियो देश की सबसे बड़ी कमर्शियल थ्री-व्हीलर वाहन निर्माता है। कंपनी मुख्य रूप से डीजल पर चलने वाले थ्री-व्हीलर वाहनों का निर्माण करती है। हालांकि, अब कंपनी इलेक्टिक वाहनों के क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी है और थ्री-व्हीलर्स के कुछ इलेक्ट्रिक मॉडलों को भी बेच रही है। कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Ape थ्री-व्हीलर के इलेक्ट्रिक संस्करण को उपलब्ध किया है।

Piaggio ने चेन्नई में खोला अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट, इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज है उपलब्ध

आउटलेट का उद्घाटन तमिलनाडु के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम ए सुब्रमण्यम ने किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों पर अधिक ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की ईवी नीति में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन और बुनियादी ढांचे के विकास में कई गुना वृद्धि के मकसद से तैयार की गई है।"

Piaggio ने चेन्नई में खोला अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट, इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज है उपलब्ध

बता दें कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक रेंज में Ape E-City और Ape E-Extra कार्गो और पैसेंजर थ्री-व्हीलर वाहनों को लॉन्च किया है। Ape E-City को फिक्स और स्पैपेबल बैटरी के विकल्प में पेश किया गया है जबकि Ape E-Extra केवल फिक्स बैटरी में उपलब्ध है। इन सभी वाहनों में कंपनी ने हाई रेंज लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया है।

Piaggio ने चेन्नई में खोला अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट, इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज है उपलब्ध

कंपनी जल्द ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च कर सकती है। यह पियाजियो की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Piaggio One होगी जिसे वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि ग्लोबल लॉन्च के बाद कंपनी इसे भारत में भी उतार सकती है।

Piaggio ने चेन्नई में खोला अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट, इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज है उपलब्ध

Piaggio One एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी जिसमें राइडर को कम्फर्ट देने के लिए बड़ा फुटरेस्ट मिलेगा। इस स्कूटर में रिमूवेबल फूटबोर्ड मिलेगा जहां से बैटरी को निकाल कर चार्ज किया जा सकेगा। इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लेस स्टार्ट सिस्टम और एक बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Piaggio ने चेन्नई में खोला अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट, इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज है उपलब्ध

जानकारी के मुताबिक, Piaggio इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स - One और Active में उतारा जाएगा। Active वेरिएंट में One के मुकाबले ज्यादा रेंज और स्पीड मिलेगी। Piaggio One में 1.2 kWh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह स्कूटर 43 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है और फुल चार्ज पर यह 55-60 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। यह स्कूटर लगभग एक मोपेड के जैसा परफॉर्मेंस प्रदान करेगी।

Piaggio ने चेन्नई में खोला अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट, इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज है उपलब्ध

दूसरी ओर Piaggio स्कूटर के टॉप वेरिएंट Active में ज्यादा क्षमता के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कि Piaggio One से ज्यादा सक्षम है। इसकी कीमत भी Piaggio One से अधिक होगी। कंपनी इन दोनों स्कूटरों में काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (KERS) का इस्तेमाल कर रही है जो कि कंपनी की खुद की विकसित की गई रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग तकनीक (Regenerative Braking System) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio first electric vehicle outlet inaugurated in chennai details
Story first published: Saturday, September 25, 2021, 19:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X