विडियो: करीब 40 करोड़ की लग्जरी कारों को JCB से कुचलवा डाला

By Abhishek Dubey

अपने विवादीत भाषणों से लेकर अपने कारनामों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपित रॉड्रिगो डूटर्टे ने एक बार फिर वैसा ही कुछ किया है जिसके लिए वो अंतराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो डूटर्टे ने करीब 40 करोड़ की कीमत के लग्जरी कारों और बाइक्स को जेसीबी से कुचलवा दिया।

विडियो: करीब 40 करोड़ की लग्जरी कारों को JCB से कुचलवा डाला

दरअसल ये पहली बार नहीं है जब रॉड्रिगो डूटर्टे ने ऐसा किया है। इससे पहले वो कुछ महिने पहिले ही उन्होंने करोड़ों की गैरकानूनी इंपोर्टेड बाइक के साथ भी ऐसी ही किया था। फरवरी 2018 में उन्होंन करड़ों की कीमत वाले कई लग्जरी कारों को भी कुचलवा दिया था।

विडियो: करीब 40 करोड़ की लग्जरी कारों को JCB से कुचलवा डाला

रॉड्रिगो डूटर्टे ने अब तक जिन मोटरसाइकिल और लग्जरी कारों को नष्ट करवाया है उनमें हार्ले डेविडसन बाइक से लेकर लैंबोर्गिनी और पोर्शे जैसी सुपरकारें और सुपरबाइक्स शामिल है। ये ऐसी गाड़ियां हैं जिन्हें लोग खरीदने का सपना देखते हैं, इनकी कीमत लाखों, करोड़ों में होती है।

विडियो: करीब 40 करोड़ की लग्जरी कारों को JCB से कुचलवा डाला

रॉड्रिगो डूटर्टे का कहना है कि वो स्मगलर और उनके गैरकानूनी कामों को सबक सिखाने के लिए ऐसा करते हैं। रॉड्रिगो डूटर्टे के मुताबिक, "मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको दुनिया को दिखाना है कि आपके पास निवेश और व्यापार का एक व्यवहार्य स्थान है।"

विडियो: करीब 40 करोड़ की लग्जरी कारों को JCB से कुचलवा डाला

रॉड्रिगो डूटर्टे खुद बाइक्स के बड़े दीवानों हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब पिछली बार वो हार्ले डेविडसन को कुचलते हुए देख रहे थे तो उन्हों बहुत तकलीफ हुआ और वो उनसे नहीं देखा जा रहा था। लेकिन फिर भी स्मगलरों को सबक सिखाने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा।

विडियो: करीब 40 करोड़ की लग्जरी कारों को JCB से कुचलवा डाला

दरअसल दुनिया के बहुत से स्थानों पर इस तरह से गैरकानूनी गाड़ियों के पकड़े जाने पर उनकी निलामी की जाती है। लेकिन फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो डूटर्टे ने एक अलग ही रास्ता अपनाया है। वो इन गैरकानूनी गाड़ियों को नष्ट करने की बजाए उसका सदुपयोग कर सकते थे।

विडियो: करीब 40 करोड़ की लग्जरी कारों को JCB से कुचलवा डाला

फिलीपींस कोई बहुत अमीर देश नहीं है। वो एक गरीब देश है और वहां की अर्थव्यवस्था भी लगातार गिरती जा रही है। ऐसे में इन लग्जरी कारों को निलाम कर उस पैसे का सही जगह स्तेमाल किया जा सकता था।

इसे भी पढ़ें...

  1. लगभग £500,000 के कीमत वाली Ferrari 458 का शोरूम से निकलते ही हुआ एक्सीडेंट
  2. सड़कों पर आने से पहले ही गायब हो गईं ये 10 बेहतरीन सुरपकारें
  3. हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे
  4. मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट में बीएमडब्लू की बाइक से स्टंट के बाद टॉम क्रूज ने कही ये बड़ी बात
Source: DailyMail

Most Read Articles

Hindi
English summary
Philippines President Rodrigo Duterte Destroys Supercars And Bikes Worth Rs 40 Crore. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 2, 2018, 17:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X