एक कार जो आपके सोचते ही बदल लेगी अपना रंग

Peugeot RCZ
जी हां आपको यह पढ़कर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह सच है। दुनिया में आये दिन एक से बढ़कर एक अविष्‍कार हो रहें है जो आपको न केवल बेहतर सुविधायें मुहैया करातें है बल्कि आपको आश्‍चर्य में भी डालते है। उन्‍ही अविष्‍कारों की लंबी फेहरिस्‍त का यह भी एक नमूना है। फ्रैंच कार निर्माता कंपनी प्यूजियट ने एक शानदार कार को बनाया है जो कि आपके मूड के अनुसार अपना रंग बदलेगी।

प्यूजियट एक बेहद ही शानदार कार निर्माता कंपनी है, प्यूजियट ने दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश किया है। इस बार प्यूजियट ने अपनी शानदार कार आरसीजेड को दुनिया के सामने पेश किया है जो कि मालिक के मुड के अनुसार ही अपना रंग बदलेगी। मतलब जो भी रंग आप अपने मन में सोचेंगे कार उस रंग में आपके सामने होगी।

आपको बता दें कि प्यूजियट आरसीजेड एक स्‍पोर्ट कूप कार है। इस कार का निर्माण प्यूजियट के ब्रिटीश शाखा ने किया है। इस कार में कंपनी ने साइकोक्रोमेटिक कोटिंग (psychochromatic coating) तकनीकी का प्रयोग किया है। इस तकनीकी के अनुसार यह कार अपने मालिक के संवेगों के अनुसार अपना रंग बदल लेती है। चालक जब कार की स्‍टीयरिंग व्‍हील को पकड़ता है तो स्‍टीयरिंग व्‍हील में लगा हीट सेंसर चालक के शरीर के तापमान के अनुसार संवेगो को पकड़ता है और उसकी इच्‍छा के अनुसार कार का रंग बदलता है।

इस शानदार कार के बारें में प्यूजियट के प्रोडक्‍ट मैनेजर विंसे क्‍लीसम ने बताया कि, हम इस शानदार कार को बनाकर बेहद खुश है और यह दुनिया की पहली कार है जो इस प्रकार चालक के मनोभाव को पढ़कर अना रंग बदलने में सक्षम है। यह कार न केवल एक बेहतरीन सुविधा से लैस है बल्कि यह एक बेहतरीन स्‍पोर्ट कूप कार भी है जो सड़क पर आपको एक बेहतरीन राइड का अनुभव कराने में पूरी तरह सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Peugeot UK has unveiled an RCZ that uses an innovative reactive paint to change its body color to reflect your emotions.
Story first published: Monday, April 2, 2012, 18:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X