बीएस6 अवतार के साथ ही बढ़ेंगी पेट्रोल व डीजल की कीमतें

भारत में 1 अप्रैल से बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने वाले है, लेकिन इसके पहले ही देश भर में बीएस6 अनुसरित पेट्रोल व डीजल उपलब्ध कराया जाना शुरु कर दिया जाएगा।

बीएस6 पेट्रोल व डीजल कीमत बढ़ेंगी 1 अप्रैल से

राष्ट्रीय तेल प्रदाता कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने हाल ही में यह कहा है कि वे 1 अप्रैल से कम उत्सर्जन वाले बीएस6 फ्यूल बेचने को तैयार है, इसके साथ ही कीमतों में थोड़ी बढ़त हो सकती है।

बीएस6 पेट्रोल व डीजल कीमत बढ़ेंगी 1 अप्रैल से

लाइवमिंट में छपी एक खबर के अनुसार देश की सबसे बड़ी तेल प्रदाता कंपनी ने कम उत्सर्जन वाले पेट्रोल व डीजल का उत्पादन करने के लिए अपने रिफाइनरिस को अपग्रेड किया है तथा इसके लिए 17,000 करोड़ रुपये का खर्च किया गया है।

बीएस6 पेट्रोल व डीजल कीमत बढ़ेंगी 1 अप्रैल से

कीमतों में होने वाली बढ़त का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कंपनी के अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि "1 अप्रैल से देश भर में नए फ्यूल बिकने वाले है ऐसे में कीमतों में थोड़ी बढ़त होना तय है।"

बीएस6 पेट्रोल व डीजल कीमत बढ़ेंगी 1 अप्रैल से

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अधिक बढ़त करके हम ग्राहकों पर कोई बोझ नहीं डालेंगे। वहीं ओनजीसी द्वारा संचालित एचपीसीएल ने कहा है कि वे भी बीएस6 फ्यूल बेचने के लिए तैयार है तथा 1 मार्च से इनकी बिक्री शुरू कर दी जायेगी।

बीएस6 पेट्रोल व डीजल कीमत बढ़ेंगी 1 अप्रैल से

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी में बताया कि कुछ दूरवर्ती स्थानों पर मांग बहुत कम है इसलिए वहां बीएस6 फ्यूल उपलब्ध कराने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन कंपनी पूरे बीएस4 फ्यूल को खत्म करने के बाद वहां नए फ्यूल लाएगी।

बीएस6 पेट्रोल व डीजल कीमत बढ़ेंगी 1 अप्रैल से

बतातें चले कि देश में अधिकतर कंपनियों ने अपने कार व बाइक को बीएस6 अवतार में लाना शुरू कर दिया है, लेकिन बहुत से लोग बीएस6 फ्यूल की उपलब्धता ना होने की वजह से ऐसे वाहन खरीदने से हिचक रहे थे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Petrol, diesel, prices will hike with bs6 norms. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 28, 2020, 15:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X