Fast and Furious फिल्म की टोयोटा सुप्रा 4 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, इंटरनेट यूजर्स ने बताया यादगार पल

फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म हर किसी की पसंदीदा एक्शन फिल्म रही है। इस फिल्म में दिखाई गई 1994 की टोयोटा सुप्रा को अमेरिका में बैरेट-जैक्सन मार्केट प्लेस के माध्यम से $ 550,000 (करीब 4 करोड़ रुपये) में बेचा गया है। फिल्म में ब्रायन ओ'कॉनर का किरदार निभाने वाले पॉल वॉकर द्वारा चलाई गई द सुप्रा 2001 में 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' फिल्म और 2003 में 'फास्ट एंड फ्यूरियस 2' में देखी गई थी।

Fast and Furious फिल्म की टोयोटा सुप्रा 4 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, इंटरनेट यूटर्स ने बताया गादगार पल

बता दें, इस आईकॉनिक कार को खरीदनें वाले को सुप्रा के साथ एक व्यापक दस्तावेज भी मिलेगा जिसमें प्रामाणिकता का प्रमाण पत्र शामिल होगा। सुप्रा की बिक्री की घोषणा करते हुए, बैरेट-जैक्सन ने ट्विटर पर लिखा, "बिक गई! 'इस कार ने रिकॉर्ड तोड़ $ 550,000 की बिक्री के ब्लॉक को पार कर लिया है।

Fast and Furious फिल्म की टोयोटा सुप्रा 4 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, इंटरनेट यूटर्स ने बताया गादगार पल

लेम्बोर्गिनी यडियाब्लो से कैंडी ऑरेंज पर्ल पेंट की फिनिश के साथ इस प्रसिद्व स्पोर्ट्स कार में दोनों तरफ 'न्यूक्लियर ग्लेडिएटर' ग्राफिक्स दिए गए हैं। Toyota Supra की अन्य हाईलाइट में एक बोमेक्स बॉडी किट, टीआरडी-स्टाइल हुड, एपीआर एल्यूमीनियम रियर विंग और 19-इंच डैज़ मोटरस्पोर्ट रेसिंग हार्ट M5 व्हील शामिल हैं।

Fast and Furious फिल्म की टोयोटा सुप्रा 4 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, इंटरनेट यूटर्स ने बताया यादगार पल

इस कार में 2JZ-GTE टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर इनलाइन-सिक्स सिलेंडर युक्त इंजन दिया गया है। कार के इंजन को 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं, इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Fast and Furious फिल्म की टोयोटा सुप्रा 4 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, इंटरनेट यूटर्स ने बताया यादगार पल

Toyota Supra को खासतौर पर पहली Fast and Furious फिल्म के लिए कैलिफोर्निया में एल सेगुंडो में द शार्क शॉप में एडी पॉल द्वारा बनाया गया था। जिसके बाद इसे मूल निर्माता द्वारा भूमिका के हिसाब से लिए वापस से डिजाइन किया गया।

Fast and Furious फिल्म की टोयोटा सुप्रा 4 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, इंटरनेट यूटर्स ने बताया यादगार पल

हालांकि बाद में इसे शानदार लेम्बोर्गिनी डियाब्लो कैंडी ऑरेंज पर्ल पेंट और प्रसिद्ध ट्रॉय ली-डिज़ाइन 'न्यूक्लियर ग्लेडिएटर' के साथ मूल रूप में बदल दिया गया।

Fast and Furious फिल्म की टोयोटा सुप्रा 4 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, इंटरनेट यूटर्स ने बताया यादगार पल

बता दें कि कंपनी ने इस कार का अंतिम उत्पादन साल 2002 में किया था। बंद होने के बाद करीब 17 साल बाद, साल 2020 में एक बार फिर टोयोटा सुपरा को नए अवतार में Detroit Motor Show में पेश किया गया। कंपनी का दावा है कि नई टोयोटा सुप्रा मात्र 4.1 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

Fast and Furious फिल्म की टोयोटा सुप्रा 4 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, इंटरनेट यूटर्स ने बताया यादगार पल

टोयोटा की इस शानदार स्पोर्ट्स कार में 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर, ट्विन-स्क्रॉल टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 335 bhp का पावर और 495 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Image Courtesy: Barrett-Jackson

Most Read Articles

Hindi
English summary
Paul Walker’s Toyota Supra sold for Rs 4 Crore used in Fast and Furious movie series. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X