ओवस्पीडिंग की वजह से बेजुबान बाघ ने गंवाई अपनी जान, पुलिस ने कार की सीज

वाहनों में ओवरस्पीडिंग जहां खुद के लिए तो जानलेवा हो सकती है, वहीं इससे दूसरों की जान को भी उतना ही खतरा रहता है। कई बार ओवरस्पीडिंग की वजह से बेजुबान जानवरों को भी अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में सामने आया है।

ओवस्पीडिंग की वजह से बेजुबान बाघ ने गंवाई अपनी जान, पुलिस ने कार की सीज

जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तराखंड के नैनिताल जिले की है, जहां एक कार ने 6 जुलाई की रात में एक 12 साल के बाघ को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि इस घटना में बाघ ने अपनी जान गंवा दी।

ओवस्पीडिंग की वजह से बेजुबान बाघ ने गंवाई अपनी जान, पुलिस ने कार की सीज

जानकारी अनुसार जो वाहन इस घटना में शामिल था, वह रामनगर-नेनिताल हाई-वे से नीचे उतर रहा था और घटना के दौरान वह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एरिया से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 9 बजे की है।

ओवस्पीडिंग की वजह से बेजुबान बाघ ने गंवाई अपनी जान, पुलिस ने कार की सीज

इसके अलावा जहां पर यह दुर्घटना हुई, बाघ का मृत शरीर उससे करीब 150 मीटर की दूरी पर पाया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने बाघ के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ओवस्पीडिंग की वजह से बेजुबान बाघ ने गंवाई अपनी जान, पुलिस ने कार की सीज

इसके साथ ही पुलिस ने वन जीवन संरक्षण एक्ट 1972 के तहत कार के चालक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही इस घटना में शामिल कार को भी आधिकारियों ने सीज कर दिया है।

ओवस्पीडिंग की वजह से बेजुबान बाघ ने गंवाई अपनी जान, पुलिस ने कार की सीज

इसके बारे में फतेहपुर वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी ख्याली राम आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि "रामनगर-नैनीताल हाईवे पर भाखड़ा पुल के पास बुधवार रात 9 बजे के आसपास एक एसयूवी ने बाघ को टक्कर मार दी थी।"

ओवस्पीडिंग की वजह से बेजुबान बाघ ने गंवाई अपनी जान, पुलिस ने कार की सीज

आपको बता दें कि केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की जुलाई 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉर्बेट रिजर्व में भारत में सबसे ज्यादा बाघों की आबादी का घनत्व है।

ओवस्पीडिंग की वजह से बेजुबान बाघ ने गंवाई अपनी जान, पुलिस ने कार की सीज

बता दें कि पहले भी बहुत सी ऐसी घटनाएम कॉर्बेट रिजर्व में हो चुकी हैं, जिनमें इंसानों और बाघों का आमना-सामना हो चुका है। हालांकि कई मामले ऐसे भी सामने आएं हैं, जिनमें इस शिकारियों ने जंगली जीवों के अलावा इंसानों पर भी हमला किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Over Speed Car Hits Tiger In Uttarakhand Corbett Tiger Reserve Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X