ड्राइविंग के दौरान 4 में से 3 लोग नहीं लगाते सीटबेल्ट, डराती है यह स्टडी

भारत में केवल 25% ड्राइवर ही ड्राइविंग के दौरान सीटबेल्ट का इस्तेमाल करते हैं। यह खुलासा मारूति सुजुकी ओर से करवाए गए एक सर्वे में सामने आया है।

By Deepak Pandey

भारत की मशहूर वाहन निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी द्वारा करवाए गए सर्वे में ड्राइविंग में बरती जाने वाली लापरवाही पर एक हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है। इस सर्वे में मुताबिक कार में बैठने वाला चार में से औसतन केवल 1 व्यक्ति ही सीट बेल्ट का इस्तेमाल करता है।

ड्राइविंग के दौरान 4 में से 3 लोग नहीं लगाते सीटबेल्ट, डराती है यह स्टडी

हाल ही में आए इस सर्वे में यह भी खुलासा हुआ कि ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट लगाने जैसे जरूरी नियम को ताख पर रखने में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा लापरवाह हैं। 81 पर्सेंट महिलाएं इस नियम को तोड़ती हैं जबकि पुरुषों का प्रतिशत 68 पर्सेंट है।

ड्राइविंग के दौरान 4 में से 3 लोग नहीं लगाते सीटबेल्ट, डराती है यह स्टडी

भारत की मशहूर वाहन निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने 'सीटबेल्ट यूज़ इन इंडिया' नाम से देश के 17 शहरों में एक सर्वे कराया। यह सर्वे 2,500 ड्राइवर्स और पैसेंजर्स को लेकर किया गया। इसमें यह भी सामने आया कि सीट बेल्ट जरूरी वाले नियम के लिए और सख्ती की जरूरत है। पुलिस को सीटबेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेना चाहिए और उनपर जुर्माना लगाना चाहिए।

ड्राइविंग के दौरान 4 में से 3 लोग नहीं लगाते सीटबेल्ट, डराती है यह स्टडी

इतना ही नहीं, सीट बेल्ट लगाने के मामले में दिल्ली-एनसीआर को मेरठ ने पछाड़ दिया है। मेरठ में इस सेफ्टी फीचर का इस्तेमाल करने वालों का पर्सेंट शेयर दिल्ली-एनसीआर के ड्राइवर्स से कहीं ज्यादा है। सर्वे में यह भी सामने आया है कि 2016 में सीट बेल्ट नहीं पहनने की वजह से 5,638 मौतें रोड ऐक्सिडेंट्स में हुईं।

Recommended Video

2017 Ford EcoSport Facelift | First Drive Review - DriveSpark
सीट बेल्ट का यह है फायदा

सीट बेल्ट का यह है फायदा

ग्लोबल स्टडीज़ के मुताबिक, सीट बेल्ट पहनने से ऐक्सिडेंट में मौत की आशंका 45 पर्सेंट तक कम हो जाती है। इतना ही नहीं, सीरियस इंजरी की आशंका में भी 50 पर्सेंट की गिरावट आती है। सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों का किसी ऐक्सिडेंट में वाहन के बाहर आ जाने का खतरा सीट बेल्ट पहने वालों के मुकाबले 30 गुणा अधिक होता है।

नागपुर के लोग हैं शानदार

नागपुर के लोग हैं शानदार

इस रिपोर्ट में पता चला है कि नागपुर में 90 फीसदी ड्राइवर्स और जयपुर, चंडीगढ़ में 80 फीसदी से ज्यादा ड्राइवर्स सीट बेल्ट फीचर का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद मुंबई का नंबर आता है। चौंकाने वाली बात यह रही कि मध्य प्रदेश के इंदौर और कर्नाटक के बेंगलुरु में सीट बेल्ट इस्तेमाल करने वालों का प्रतिशत उम्मीद से कम है।

ड्राइविंग के दौरान 4 में से 3 लोग नहीं लगाते सीटबेल्ट, डराती है यह स्टडी

पिछली सीट पर बैठकर सीट बेल्ट इस्तेमाल करने वालों का पर्सेंट तो महज 4 ही है, जो कि वाकई निराशाजनक है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीट बेल्ट पहनने के जरूरी नियम का उल्लंघन सबसे ज्यादा एसयूवी धारक करते हैं।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

पहली बात तो लोगों को यह समझने की आवश्यकता है कि सीटबेल्ट पहनने की सलाह किसी दूसरे के लिए नहीं बल्कि खुद उसकी सुरक्षा के लिए दी जाती है। इस तरह की लापरवाही कभी कभी लोगों के लिए जान का खतरा भी बन जाता है। इसलिए हमारी आपसे अपील है कि आप सीटबेल्ट का अवश्य इस्तेमाल कीजिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The survey also reveals the share of women drivers skipping this mandatory rule while driving is higher at 81% in comparison to their male counterparts at 68%.
Story first published: Tuesday, November 7, 2017, 16:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X