One Family Buys 4 Tata Harrier: एक ही परिवार ने खरीद ली 4 टाटा हैरियर एसयूवी, जानें क्या है कारण

टाटा हैरियर टाटा मोटर्स की एक काफी सफल एसयूवी रही है। इस एसयूवी को पिछले साल एक बड़ा अपडेट दिया गया था, जिसमें पहली-जनरेशन हैरियर में काफी कुछ सुधार हुआ था। इसी के चलते कुछ टाटा हैरियर के मालिक ऐसे भी है, जो हैरियर को खरीदने के बाद इतने संतुष्ट थे, कि उन्होंने एक और टाटा हैरियर खरीद ली है।

One Family Buys 4 Tata Harrier: एक ही परिवार ने खरीद ली 4 टाटा हैरियर एसयूवी, जानें क्या है कारण

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक टाटा हैरियर के मालिक ने एक और टाटा हैरियर को खरीदा है और अब उसके परिवार में चार टाटा हैरियर हो गई हैं। वीडियो को फ्यूल इंजेक्टेड नाम के एक यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है और हैरियर का मालिक अपने इस फैसले के बारे में बता रहा है।

One Family Buys 4 Tata Harrier: एक ही परिवार ने खरीद ली 4 टाटा हैरियर एसयूवी, जानें क्या है कारण

व्लॉगर ने वीडियो की शुरुआत लेटेस्ट टाटा हैरियर को दिखाकर की है, जिसमें उसने बताया कि यह मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक डार्क एडिशन है। एक दिलचस्प बात यह है कि ब्लॉगर और उसकी फैमिली में किसी ने भी टाटा हैरियर को खरीदते समय टेस्ट ड्राइव नहीं किया था।

One Family Buys 4 Tata Harrier: एक ही परिवार ने खरीद ली 4 टाटा हैरियर एसयूवी, जानें क्या है कारण

हालांकि सभी चारों मालिक अपनी हैरियर के साथ बहुत खुश हैं। व्लॉगर हैरियर के मालिक से पूछता है कि उसने टाटा हैरियर का विकल्प ही क्यों चुना, जबकि इस सेगमेंट में किया सेल्टॉस, हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर और जीप कम्पास जैसी कई अन्य कारें मौजूद हैं।

One Family Buys 4 Tata Harrier: एक ही परिवार ने खरीद ली 4 टाटा हैरियर एसयूवी, जानें क्या है कारण

इस बारे में हैरियर के मालिक का कहना है कि उसकी पहली पसंद हुंडई क्रेटा थी, लेकिन उन्होंने उसकी बुकिंग रद्द कर दी, क्योंकि उन्हें क्रेटा के सफेद इंटीरियर पार्ट्स पसंद नहीं थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका बहुत ज्यादा रखरखाव करना पड़ता है।

One Family Buys 4 Tata Harrier: एक ही परिवार ने खरीद ली 4 टाटा हैरियर एसयूवी, जानें क्या है कारण

इसके अलावा उन्हें हैरियर की तुलना में क्रेटा की क्वालिटी भी थोड़ी कम लगी थी। वह सेल्टोस और हेक्टर नहीं चाहता था, क्योंकि मालिक ने पाया कि टाटा हैरियर उनके मुकाबले उनकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी नहीं थी। वहीं जीप कम्पास उनके बजट से बाहर थी, क्योंकि उसके लिए 8 लाख रुपये ज्यादा चुकाने थे।

हैरियर के मालिक ने बताया कि उसने हैरियर के डार्क एडिशन का विकल्प चुना, क्योंकि वह ब्लैक कलर से प्यार करता है और यह भी कि उसे डायमंड-कट अलॉय व्हील की तुलना में इस कार के ब्लैक-आउट अलॉय-व्हील ज्यादा पसंद आए हैं।

One Family Buys 4 Tata Harrier: एक ही परिवार ने खरीद ली 4 टाटा हैरियर एसयूवी, जानें क्या है कारण

इस हैरियर के मालिक ने पहले से ही 4,200 किमी की दूरी इससे तय की है और उसने इस हैरियर के लिए 22.5 लाख रुपये, ऑन-रोड कीमत चुकाई है। हैरियर ओनर का कहना है कि यह एसयूवी हाईवे पर यात्रा के लिए बहुत आरामदायक है और साथ ही उसने इसके क्रूज़ कंट्रोल को बहुत ही बेहतरीन बताया है।

One Family Buys 4 Tata Harrier: एक ही परिवार ने खरीद ली 4 टाटा हैरियर एसयूवी, जानें क्या है कारण

हालांकि हैरियर के मालिक ने इसका मुख्य नकारात्मक पहलू इसके लैगी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को बताया है। इसके बाद व्लॉगर वीडियो में इस हैरियर का पूरा वॉक अराउंड देता है। उसका कहना है कि इस एसयूवी का बोनट काफी भारी है और इसका इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
One Family Buys 4 Tata Harrier SUV Explained Reason Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 24, 2021, 14:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X