Rage+ Rapid EV: महज 35 मिनट में फुल चार्ज होती है ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, पाएं 1 लाख रुपये का डिस्काउंट

इलेक्ट्रिक वाहनों की अग्रणी निर्माता ओमेगा सैकी (Omega Seiki) ने सबसे तेज चार्ज गति में चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, Rage+ Rapid EV का खुलासा किया है। कंपनी ने Rage+ Rapid EV को दो वेरिएंट्स में पेश किया है जिनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इन दो वेरिएंट्स में Rage+ Rapid EV ओपन कैरियर हाफ ट्रे (एक्स-शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपये) और Rage+ Rapid EV 140 क्यूबिक फीट टॉप बॉडी कंटेनर (एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये) शामिल हैं। इन वाहनों को डिस्काउंटेड कीमत पर उतारा गया है जिनमें सब्सिडी भी शामिल है।

Rage+ Rapid EV: महज 35 मिनट में फुल चार्ज होती है ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, पाएं 1 लाख रुपये का डिस्काउंट

Rage+ Rapid EV की बुकिंग ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर 10,000 रुपये में की जा सकती है। कंपनी पहली 1,000 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बुकिंग पर 1 लाख रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। प्री-बुकिंग ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक Rapid EV की आधिकारिक वेबसाइट rapid.live/ पर जाकर पेपरलेस तरीके से प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

Rage+ Rapid EV: महज 35 मिनट में फुल चार्ज होती है ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, पाएं 1 लाख रुपये का डिस्काउंट

सिर्फ 35 मिनट में होती है फुल चार्ज

ओमेगा सैकी के Rage+ Rapid EV के दोनों वेरिएंट्स में रैपिडएक्स 6,000 फास्ट-चार्जिंग बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो बैटरी निर्माता Log 9 Materials द्वारा तैयार की गई फ्लैगशिप इंस्टाचार्ज तकनीक पर आधारित है। यह बैटरी 35 मिनट के भीतर पूरी तरह से चार्ज होने में सक्षम है। वर्तमान में यह बैटरी देश में सबसे तेज रफ्तार में चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी है।

Rage+ Rapid EV: महज 35 मिनट में फुल चार्ज होती है ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, पाएं 1 लाख रुपये का डिस्काउंट

10 साल की है बैटरी लाइफ

बैटरी को 30 डिग्री सेल्सियस से कम और 60 डिग्री सेल्सियस के ज्यादा के कठिन तापमान में भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बैटरी 40,000 चार्ज-डिस्चार्ज चक्र तक काम करती है जिससे बैटरी को 10 साल से भी ज्यादा की लाइफ मिलती है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह वाहन को 90 किमी से भी ज्यादा की रेंज प्रदान करेगी।

Rage+ Rapid EV: महज 35 मिनट में फुल चार्ज होती है ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, पाएं 1 लाख रुपये का डिस्काउंट

कंपनी Rage+ Rapid EV के दोनों वेरिएंट्स पर 5 साल की बाय बैक गारंटी दे रही है, यानी अगर ग्राहक 5 साल के भीतर थ्री-व्हीलर को बेचना चाहते हैं, तो कंपनी 1 लाख रुपये की निश्चित राशि पर थ्री-व्हीलर को ग्राहक से खरीद लेगी।

Rage+ Rapid EV: महज 35 मिनट में फुल चार्ज होती है ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, पाएं 1 लाख रुपये का डिस्काउंट

यही नहीं, कंपनी Rage+ Rapid EV पर 5 साल तो वहीं बैटरी पर 6 साल की वारंटी दे रही है। ओमेगा सैकी Rage+ Rapid EV के ग्राहकों को 'इंस्टाचार्ज' की सुविधा भी दे रही है। इससे ग्राहक अपने घर पर ही थ्री-व्हीलर को चार्ज करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। फिलहाल, यह सुविधा बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और दिल्ली जैसे प्रमुख महानगरों में ही उपलब्ध की जाएगी।

Rage+ Rapid EV: महज 35 मिनट में फुल चार्ज होती है ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, पाएं 1 लाख रुपये का डिस्काउंट

कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के साथ 'इंस्टाचार्ज ऐप' भी लॉन्च किया है जो ओमेगा सैकी के चार्जिंग स्टेशनों की रियल-टाइम जानकारी उपलब्ध कराएगा। ग्राहक इस ऐप के माध्यम से मैप पर नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी ले सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Omega seiki launched rage plus rapid ev indias fastest charging ev details
Story first published: Thursday, November 11, 2021, 10:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X