ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा हैं मोटरसाइकिल्स के दीवाने, गैराज में शामिल है हार्ले डेविडसन

एथलीट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में भारत को टोक्यो ओलंपिक 2021 में एक स्वर्ण पदक दिलाया है। भारत को यह स्वर्ण पदक भाला फेंक में दिलाया है। उन्होंने इस ओलंपिक में अपने भाले 87.58 मीटर दूर फेंक सीधे स्वर्ण पदक पर निशाना साधा और उसे हासिल किया। नीरज 13 साल बाद पहले भारतीय ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बने हैं।

ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा हैं मोटरसाइकिल्स के दीवाने, गैरेज में शामिल है हार्ले डेविडसन

इसके साथ ही लगभग 120 वर्षों में ऐसा करने वाले ट्रैक-एंड-फील्ड में भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं वह 23 साल की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय भी हैं। हालांकि उनके बारे में आप कई तरह की जनकारियां पढ़ रहे होंगे, लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि वह एक शौकीन बाइक राइडर भी हैं।

ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा हैं मोटरसाइकिल्स के दीवाने, गैरेज में शामिल है हार्ले डेविडसन

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा के रहने वाले हैं और एक किसान के बेटे हैं। नीरज चोपड़ा का मोटरसाइकिलों के लिए प्यार उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा जा सकता है। उनके इस्टाग्रांम अकाउंट पर उनकी कई तस्वीरों को बजाज पल्सर 220एफ के साथ देखा जा सकता है।

ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा हैं मोटरसाइकिल्स के दीवाने, गैरेज में शामिल है हार्ले डेविडसन

वैसे यह तो जग जाहिर है कि लगभग हर बाइकर कभी न कभी इस पल्सर 220एफ का प्रशंसक रहा है और यह अभी भी बहुत से लोगों के गैरेज का हिस्सा है। इसके अलावा नीरज चोपड़ा के पास उनकी बेशकीमती 2019 हार्ले-डेविडसन 1200 रोडस्टर भी है।

ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा हैं मोटरसाइकिल्स के दीवाने, गैरेज में शामिल है हार्ले डेविडसन

उन्होंने यह बाइक अपने आप को गिफ्ट की थी, जब उन्होंने साल 2019 में ही एशियाई खेलों में विजय हासिल की थी। फिलहाल नीरज चोपड़ा ने अपनी हार्ले डेविडसन को अपने पैतृक घर खंडरा में ही रखा हुआ है और इनके अलावा उन्होंने उसी साल में एक ट्रैक्टर भी खरीदा था।

ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा हैं मोटरसाइकिल्स के दीवाने, गैरेज में शामिल है हार्ले डेविडसन

इन्हें देखकर समझा जा सकता है कि नीरज चोपड़ा निश्चित रूप से अपने वाहनों से बेहद प्यार करते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि ओलंपिक जीत के बाद अब वह अपने गैरेज में किस बाइक को शामिल करते हैं। इसके अलावा नीरज चोपड़ा के गैरेज में जल्द ही अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 शामिल होने वाली है।

ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा हैं मोटरसाइकिल्स के दीवाने, गैरेज में शामिल है हार्ले डेविडसन

उनकी शानदार जीत के चलते महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा ने इस खिलाड़ी को उपहार के तौर पर अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 देने की बात कही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा हैं मोटरसाइकिल्स के दीवाने, गैरेज में शामिल है हार्ले डेविडसन

और माना जा रहा है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 के पहले बैच से ही नीरज चोपड़ा को उनका उपहा दिया जाएगा। आपको बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 का ग्लोबल डेब्यू होना बाकी है और यह 15 अगस्त, 2021 को होना तय हुआ है। यह महिंद्रा की नई फ्लैगशिप एसयूवी होने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Olympic gold medal winner neeraj chopra bike collection details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X