अब Ola ऐप पर खरीद सकते हैं सेकंड हैंड कार, ‘Ola Cars’ प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

कैब कंपनी ओला ने 'ओला कार्स' नाम से कार बाइंग प्लेटफॉर्म की शुरूआत की है। यह प्लेटफॉर्म ओला स्मार्टफोन एप्लीकेशन पर उपलब्ध किया गया है। ओला ऐप के माध्यम से अब घर बैठे नए और पुराने वाहनों को खरीदा जा सकता है। बेंगलुरु स्थित कंपनी का लक्ष्य अगले साल तक प्लेटफॉर्म की पहुंच को 100 शहरों तक बढ़ाने का है।

अब Ola ऐप पर खरीद सकते हैं सेकंड हैंड कार, ‘Ola Cars’ प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

ओला कार्स प्लेटफॉर्म शुरूआत में ग्राहकों को सेकंड हैंड वाहनों की पेशकश करेगा और धीरे-धीरे ओला इलेक्ट्रिक के साथ-साथ अन्य ब्रांडों के नए वाहनों की पेशकश करेगा। कंपनी ने कहा है कि जल्द ही यह सेवा 30 शहरों से शुरू होकर अगले साल तक 100 से अधिक शहरों तक पहुंच जाएगी। इसका मुकाबला ड्रूम, कारदेखो और कार्स24 जैसे अन्य कार ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स से होगा।

अब Ola ऐप पर खरीद सकते हैं सेकंड हैंड कार, ‘Ola Cars’ प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

ओला व्हीकल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को वाहन से सम्बंधित कई सेवाएं प्रदान करेगा। इसमें वाहन फाइनेंसिंग और बीमा, पंजीकरण, मेंटेनेंस, वाहन चेकअप, उपकरण के साथ-साथ वाहन को रिसेल करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि यह उन ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप-शॉप प्लेटफॉर्म होगा, जो कारों की खरीदारी और बिक्री को आसान बनाना चाहते हैं।

अब Ola ऐप पर खरीद सकते हैं सेकंड हैंड कार, ‘Ola Cars’ प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

'ओला कार्स' प्लेटफॉर्म के जरिये, कंपनी वाहनों की खरीद और बिक्री करने के पुराने तरीकों में बदलाव लाने की उम्मीद रखती है। ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल का कहना है कि ग्राहक अब वाहनों को खरीदने के पुराने तरीकों से संतुष्ट नहीं हैं। वे अब अधिक पारदर्शिता और एक डिजिटल अनुभव चाहते हैं।

अब Ola ऐप पर खरीद सकते हैं सेकंड हैंड कार, ‘Ola Cars’ प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

ओला अपने इलेक्ट्रिक वाहन बिजनेस का दुनिया भर में विस्तार करना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने व्यापक योजना तैयारी की है जिसके तहत कंपनी आने वाले कुछ सालों में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ तिनपहिया और चाहपाहिया वाहनों का भी उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी की योजना भारत में स्थित ओला गीगा फैक्ट्री से बाहर के देशों में निर्यात शुरू करना है।

अब Ola ऐप पर खरीद सकते हैं सेकंड हैंड कार, ‘Ola Cars’ प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने वित्तीय पोशाकों से 200 मिलियन डॉलर (तकरीबन 1,483 करोड़ रुपये) से अधिक जुटाए हैं। ओला इलेक्ट्रिक बहुत जल्द आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है जिससे पहले लेंडर्स ने कंपनी का वैल्यूएशन करीब 3 अरब डॉलर रखा है।

अब Ola ऐप पर खरीद सकते हैं सेकंड हैंड कार, ‘Ola Cars’ प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के बाद, ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और कारों के लिए भी कारोबार का विस्तार करने की इच्छा व्यक्त की थी। इस फंड से कंपनी भविष्य की योजनाओं को बढ़ावा देगी। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने एक बयान में कहा था कि कंपनी भारत में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का विकल्प प्रदान करेगी। इसके लिए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और इलेक्ट्रिक कारों को भी उतारने की योजना है।

अब Ola ऐप पर खरीद सकते हैं सेकंड हैंड कार, ‘Ola Cars’ प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

ओला के सीईओ के मुताबिक लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति सकारात्मकता बढ़ रही है। इसलिए भविष्य में व्यक्तिगत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों की मांग में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी। इसके लिए ओला इलेक्ट्रिक को हर पर्सनल वाहन सेगमेंट में ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola launches ola car platform for buying and selling pre owned cars details
Story first published: Friday, October 8, 2021, 10:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X