Ola ने लंदन में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक कैब, सामान्य दर पर बुक होगी राइड

ओला कैब ने लंदन में इलेक्ट्रिक कैब की शुरुआत की है। कंपनी ने लंदन में अपने ग्राहकों को बताया है कि अब ओला के मोबाइल ऐप पर एक नई श्रेणी उपलब्ध होगी जिसके माध्यम से ग्राहक इलेक्ट्रिक कैब बुक कर सकते हैं। ओला ने कहा है कि इलेक्ट्रिक कैब को अभी केवल लंदन में शुरू किया गया है। कंपनी आने वाले समय में अन्य शहरों में भी इलेक्ट्रिक कैब उतारेगी।

Ola ने लंदन में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक कैब, सामान्य दर पर बुक होगी राइड

कंपनी के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में राइडर्स को कंफर्ट के अनुसार कैब चुनने का विकल्प प्रदान किया जाएगा। इलेक्ट्रिक कैब की कैटेगरी के अनुसार किराया लिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कैब लॉन्च करने का निर्णय ग्रीन ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, लंदन में शून्य उत्सर्जन के पहल के प्रति प्रतिबद्धता के लिए पहला कदम है।

Ola ने लंदन में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक कैब, सामान्य दर पर बुक होगी राइड

ओला इलेक्ट्रिक कैब प्लेटफार्म पर नए ड्राइवर्स को जोड़ने की भी योजना बना रही है। कंपनी के अनुसार लंदन में इलेक्ट्रिक कैब के लिए 700 प्रशिक्षित ड्राइवर को नियुक्त किया जाएगा। ओला ने बताया है कि इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर स्थानीय चालकों को रोजगार का भी अवसर दिया जाएगा।

Ola ने लंदन में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक कैब, सामान्य दर पर बुक होगी राइड

ओला अपने नए कैब ड्राइवर्स के लिए आकर्षक स्कीम लाई है जिससे उन्हें अच्छी आमदनी का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी नए चालकों से पहले तीन महीनों के लिए शून्य प्रतिशत कमीशन लेगी। बता दें कि यह योजना प्रतद्वंद्वी उबर के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

Ola ने लंदन में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक कैब, सामान्य दर पर बुक होगी राइड

ओला यूके के प्रबंध निदेशक मार्क रोजेंडल ने कहा, "ओला पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रही है। ओला के नए इलेक्ट्रिक कैब को ग्राहक सामान्य कैब के शुल्क में बुक कर सकते हैं। हम इलेक्ट्रिक कैब को लंदन के बाहर अन्य शहरों में भी जल्द लॉन्च करेंगे।"

Ola ने लंदन में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक कैब, सामान्य दर पर बुक होगी राइड

आपको बता दें कि इस समय ओला तमिलनाडु में दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तैयार कर रही है। करीब 500 एकड़ में फैले इस प्लांट में कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगी। इस प्लांट में प्रतिवर्ष 1 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने की क्षमता होगी।

Ola ने लंदन में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक कैब, सामान्य दर पर बुक होगी राइड

कंपनी ने बताया ही कि फैक्ट्री का पहला फेज इस साल गर्मियों के मौसम में बनकर तैयार हो जाएगा जबकि अगले साल कंपनी पूरा प्लांट तैयार कर लेगी। ओला भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हाइपरचार्ज नेटवर्क तैयार कर रही है, जहां सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola launches electric cab network in London details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 14, 2021, 11:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X