नवरात्री पर हुई बिजली गुल, तो ओला स्कूटर के म्यूजिक पर लोगों ने किया गरबा, देखें वीडियो

पर्व त्योहारों एक समय लोगों का उत्साह चरम पर होता है और ऐसे में लोग हर एक पल का आनंद लेना चाहते हैं। लेकिन त्योहारों का मजा तब किरकिरा हो जाता है जब आप उत्सव की तैयारी कर रहे हों और बिजली गुल हो जाए। हालांकि, अगर आपके पास एक ऐसी स्कूटर हो जो बिजली चली जाने के बाद भी आपके लिए गाना बजाए और मौज मस्ती में कोई कमी न होने दे तो फिर किस बात की चिंता है?

नवरात्री पर हुई बिजली गुल, तो ओला स्कूटर के म्यूजिक पर लोगों ने किया गरबा, देखें वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिजली गुल हो जाने पर लोग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्लूटूथ स्पीकर पर गाना बजाकर गरबा कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, यह वीडियो सूरत से एक ट्विटर यूजर श्रेयस सरदेसाई ने ट्वीट किया है जिसमें कुछ लोग स्कूटर पर बज रहे म्यूजिक पर गरबा करते दिख रहे हैं।

नवरात्री पर हुई बिजली गुल, तो ओला स्कूटर के म्यूजिक पर लोगों ने किया गरबा, देखें वीडियो

श्रेयस ने वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, "बिजली चली जाने के बाद ओला स्कूटर ने नवरात्री के उत्सव को खराब होने से बचा लिया। सभी ने नवरात्री पर ओला स्पीकर के म्यूजिक का खूब आनंद लिया।" उन्होंने इस पोस्ट पर ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल और कंपनी को भी टैग किया है।

वीडियो में ओला स्कूटर के स्पीकर में बज रहे म्यूजिक पर लोगों को गरबा करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे खूब देख रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नवरात्री पर हुई बिजली गुल, तो ओला स्कूटर के म्यूजिक पर लोगों ने किया गरबा, देखें वीडियो

उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि वह जल्द ही स्कूटर के मूव ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) में 'नवरात्री मोड' का अपडेट देंगे, जिसे 2023 के पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। इस वीडियो पर ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम के सीईओ विजय सेखर शर्मा ने भी ईमोजी के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नवरात्री पर हुई बिजली गुल, तो ओला स्कूटर के म्यूजिक पर लोगों ने किया गरबा, देखें वीडियो

ओला स्कूटर पर करें 10 हजार रुपये की बचत

बता दें, ओला इलेक्ट्रिक अपनी प्रीमियम एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की एमआरपी पर 10,000 रुपये का त्योहारी डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट केवल 5 अक्टूबर तक ही उपलब्ध होगा। इसलिए अगर आप डिस्काउंट पर ओला स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ऑफर समाप्त होने में कुछ ही घंटे शेष है। वैसे तो ओला एस1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है, लेकिन फेस्टिव डिस्काउंट के तहत इसे आप 1.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

नवरात्री पर हुई बिजली गुल, तो ओला स्कूटर के म्यूजिक पर लोगों ने किया गरबा, देखें वीडियो

ओला अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के एक्सटेंडेड वारंटी पर भी छूट दे रही है। ओला एस1 और एस1 प्रो स्कूटर के 5 साल के एक्सटेंडेड वारंटी पैक पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन सबके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक 8.99% से शुरू होने वाले ऋण और ब्याज दरों पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क भी प्रदान कर रही है।

नवरात्री पर हुई बिजली गुल, तो ओला स्कूटर के म्यूजिक पर लोगों ने किया गरबा, देखें वीडियो

ओला एस1 प्रो कंपनी की फ्लैगशिप स्कूटर है। इसमें 4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। यह स्कूटर फुल चार्ज पर 181 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज देती है। इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड - ईको, नार्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर दिए गए हैं। इसे 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 2.9 सेकंड का समय लगता है। ओला एस1 प्रो की अधिकतम रफ्तार 116 किमी/घंटा है जो हाइपर मोड में आती है। कंपनी ने हाल ही में ओला एस1 प्रो में 'मूवओएस 2' का अपडेट दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric scooter garba on speaker music bhavish aggarwal details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X