Traffic Constable Fined: दूसरों का चालान काटने निकले ट्रैफिक कांस्टेबल का खुद कटा चालान, ये है वजह

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और उसकी वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इन सबके बीच कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का कुछ लोग सरेआम धज्जियां उड़ाते दिख जाते हैं। आम लोगों के साथ-साथ कुछ जगह पुलिस भी इन नियमों को तोड़ती हुई दिख जाती है।

Traffic Constable Fined For Not Wearing Mask: दूसरों का चालान काटने वाले ट्रैफिक कांस्टेबल का खुद कटा चालान, जानिए वजह

क्या है मामला

मामला यह है कि ओडिशा में एक पुलिसकर्मी को मास्क नहीं लगाने पर चालान किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओडिशा पुलिस का कहना है कि कोविड-19 सुरक्षा नियमों को लागू करने के 14 दिन के अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने की वजह से एक ट्रैफिक कांस्टेबल के ऊपर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Traffic Constable Fined For Not Wearing Mask: दूसरों का चालान काटने वाले ट्रैफिक कांस्टेबल का खुद कटा चालान, जानिए वजह

मास्क नहीं लगाने के लिए 2,000 रुपये का जुर्माना

पुरी पुलिस ने ट्वीट किया है कि हमारे संज्ञान में यह मामला आने के बाद हमने अपने ट्रैफिक कांस्टेबल पर मास्क नहीं लगाने के लिए 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। ट्रैफिक कांस्टेबल ने एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर इस जुर्माने को भर दिया है। पुलिस ने यह भी लिखा कि हमेशा मास्क लगाकर रखिए या फिर जुर्माना भरने के लिए तैयार रहें। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।

Traffic Constable Fined For Not Wearing Mask: दूसरों का चालान काटने वाले ट्रैफिक कांस्टेबल का खुद कटा चालान, जानिए वजह

मास्क नहीं लगाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओडिशा सरकार 14 दिन के मास्क अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से 2 हजार रुपये का जुर्माना वसूल रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ कंवर विशाल सिंह का कहना है कि आज हमने अपने पुलिस कांस्टेबल का कोरोना नियमों का पालन नहीं करने की वजह से चालान कर दिया है।

Traffic Constable Fined For Not Wearing Mask: दूसरों का चालान काटने वाले ट्रैफिक कांस्टेबल का खुद कटा चालान, जानिए वजह

उन्होंने कहा कि यह सभी लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है कि अगर हम अपने लोगों को नहीं बख्श रहे हैं, तो हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को 14-दिवसीय 'मास्क अभियान' शुरू करने का ऐलान किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Odisha traffic police constable fined for not wearing mask details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X