आर्टिस्ट ने माचिस की तिल्लियों से बना दी साइकिल, लोगों को दे रहे साइकिलिंग की प्रेरणा

ओडिशा के सास्वत रंजन साहू विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर अपने द्वार बनाई गई एक साइकल के कारण सोशल मीडिया पर मशहूर हो रहे हैं। दरअसल, विश्व साइकल दिवस पर सारस्वत ने लोगों को साइकिल का महत्व बताने के लिए माचिस के इस्तेमाल से एक साइकिल बनाई है। यह साइकिल उन्होंने 3600 माचिस की तिल्लियों को जोड़ कर बनाई है, जिसे पूरा करने में उन्हें 7 दिन का समय लगा।

आर्टिस्ट ने माचिस की तिल्लियों से बना दी साइकिल, लोगों को दे रहे साइकिलिंग की प्रेरणा

हालांकि, यह साइकिल माचिस की तिल्लियों से बनाई गई है इसलिए चलाई नहीं जा सकती लेकिन इस साइकिल को बनाकर वह से लोगों से साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील कर रहे हैं।

आर्टिस्ट ने माचिस की तिल्लियों से बना दी साइकिल, लोगों को दे रहे साइकिलिंग की प्रेरणा

सारस्वत का कहना है कि साइकिल पर्यावरण के लिए तो सुरक्षित है ही साथ में यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। उनका मानना है कि अगर हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में साइकिल को अपनाएं तो कई बिमारियों से दूर रह सकते हैं।

आर्टिस्ट ने माचिस की तिल्लियों से बना दी साइकिल, लोगों को दे रहे साइकिलिंग की प्रेरणा

बचपन से ही है साइकिल से लगाव

उन्होंने कहा, "जब मैं स्कूल में पढ़ता था तब से ही मुझे साइकिल के काफी लगाव था। मैंने एक दिन कहीं एक छोटे और एक बड़े पहिये वाली 'पैनी फार्थिंग साइकिल' देखी जिसके बाद मैंने इसके मॉडल को विश्व साइकिल दिवस के दिन लोगों के सामने पेश करने का सोचा। फिलहाल, यह साइकिल उपलब्ध नहीं है इसलिए इसका मॉडल मेरे लिए प्रेरणादायक है।"

आर्टिस्ट ने माचिस की तिल्लियों से बना दी साइकिल, लोगों को दे रहे साइकिलिंग की प्रेरणा

सारस्वत का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर यह मॉडल लोगों को साइकिलिंग की प्रेरणा देगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि खुद को स्वस्थ और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए आज साइकिल को अपनाने की सबसे ज्यादा जरूरत है।

आर्टिस्ट ने माचिस की तिल्लियों से बना दी साइकिल, लोगों को दे रहे साइकिलिंग की प्रेरणा

बता दें कि दुनिया भर में विश्व साइकिल दिवस 3 जून को मनाया गया। विश्व साइकिल दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने 3 जून 2018 में की थी। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों, राजनयिकों, एथलीटों, साइकिलिंग समुदाय के अधिवक्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। पिछले तीन सालों में इस दिन को मनाने के लिए एक विषय तय किया जाता है, जिसका ध्यान रखते हुए सभी देश इस दिन को मनाते हैं।

आर्टिस्ट ने माचिस की तिल्लियों से बना दी साइकिल, लोगों को दे रहे साइकिलिंग की प्रेरणा

विश्व साइकिल दिवस 2021 का लक्ष्य

इस बार 'विश्व साइकिल दिवस 2021' की थीम 'यूनीकनेस, वर्सेटैलिटी, लॉन्गिविटी ऑफ द बाइसिकल एंड सिंपल, सस्टेनेबल, एफोर्डेबल मीन्स ऑफ ट्रांसपोर्टेशन' रखी गई जो कि पूरी तरह से लोगों को साइकिल चलाने के प्रेरित कर रही है। साथ ही यह बता रही है कि साइकिल चलाना कितना किफायती भी है।

आर्टिस्ट ने माचिस की तिल्लियों से बना दी साइकिल, लोगों को दे रहे साइकिलिंग की प्रेरणा

साइकिल चलाकर हम ईधन को भी बचा सकते हैं। यह पर्यावरण के अनुकूल है, साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने में भी अहम भूमिका निभाती है। इसके अलावा साइकिल की कीमत बजट में भी रहती है और इसे चलाने के लिए फ्यूल पर खर्चा नहीं करना पड़ता है।

आर्टिस्ट ने माचिस की तिल्लियों से बना दी साइकिल, लोगों को दे रहे साइकिलिंग की प्रेरणा

कोविड के चलते बढ़ी साइकिल इंडस्ट्री

साइकिल इंडस्ट्री 4 सेगमेंट में बंटी हुई है- स्टैंडर्ड, प्रीमियम, किड्स और एक्सपोर्ट। महामारी ने फिटनेस (Fitness) और खाली वक्त की एक्सेसरी के रूप में साइकिल की मांग को बढ़ा दिया है।

आर्टिस्ट ने माचिस की तिल्लियों से बना दी साइकिल, लोगों को दे रहे साइकिलिंग की प्रेरणा

कोविड की वजह से बढ़ी फिटनेस और किड्स साइकिल की डिमांड के चलते साइकिल इंडस्ट्री इस साल 1.45 करोड़ साइकिलों की बिक्री के आंकड़े को छूने की ओर अग्रसर है। वित्त वर्ष 2020-21 में 1.2 करोड़ साइकिलों की बिक्री हुई थी।

Image Courtesy: Saswat Ranjan Sahoo/Instagram

Most Read Articles

Hindi
English summary
Odisha artist creates bicycle replica from 3,600 matchsticks. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 4, 2021, 19:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X