ऑड-ईवन रूल दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक फिर होगा लागू, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन ट्रैफिक रूल को लागू किया जाएगा। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि राजधानी में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन ट्रैफिक रूल लागू किया जाएगा।

ऑड-ईवन रूल: दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा अरविंद केजरीवाल घोषणा

दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण स्तर को देखतें हुए केजरीवाल ने यह निर्णय लिया है। पिछले कुछ सालों में दिल्ली में वाहनों की संख्या में बहुत ही जबरदस्त इजाफा हुआ है जिस वजह से दिल्ली का प्रदूषण स्तर बहुत ही बढ़ गया है।

ऑड-ईवन रूल: दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा अरविंद केजरीवाल घोषणा

दिल्ली में पहले भी ऑड-ईवन रूल को लागू किया जा चुका है जिस पर लोगों की अलग-अलग राय थी, लेकिन इससे प्रदूषण स्तर में कोई भरी कमी नहीं देखी गयी थी। लेकिन इसे दीर्घकालीन नतीजों के लिए बेहतर माना जाता है।

ऑड-ईवन रूल: दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा अरविंद केजरीवाल घोषणा

बतातें चले कि ऑड-ईवन ट्रैफिक रूल के तहत जिन वाहनों के नंबर प्लेट ऑड (विषम) संख्या पर खत्म होते है तथा जिनका नंबर प्लेट ईवन (सम) संख्या पर खत्म होता है, उन्हें हर क्रमशः एक दिन के बाद चलाने की इजाजत होती है।

ऑड-ईवन रूल: दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा अरविंद केजरीवाल घोषणा

यानि सड़कों पर एक दिन ऑड (विषम) नंबर प्लेट वाहन सड़क पर दौड़ेंगे तो दूसरे दिन ईवन (सम) नंबर प्लेट वाले वाहन सड़क पर दौड़ेंगे। इस तरह सड़क पर वाहनों की संख्या में कमी आएगी व कम प्रदूषण उत्सर्जित होगा।

ऑड-ईवन रूल: दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा अरविंद केजरीवाल घोषणा

सबसे पहले ऑड-ईवन रूल को 2016 में लाया गया था लेकिन कई वाहनों को इस पर छूट दिए जाने की वजह से इस पर कई सवाल भी उठायें गए थे। इस नियम का पालन ना करने वालों पर भरी जुर्माना भी लगाया गया था।

ऑड-ईवन रूल: दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा अरविंद केजरीवाल घोषणा

इस रूल के तहत महिलाओं को छूट दी गयी थी, इसके साथ ही एम्बुलेंस जैसे एमर्जेन्सी वाहन तथा नेताओं, अधिकारियों को भी इस पर छूट दी गयी थी। जिस वजह से इसकी खूब आलोचना भी हुई थी।

ऑड-ईवन रूल: दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा अरविंद केजरीवाल घोषणा

ऑड-ईवन रूल को देश भर में सबसे पहले दिल्ली में शुरू किया गया था लेकिन इसके बाद इसे देश की किसी अन्य जगहों पर नहीं लाया गया है। देश में बढ़ते प्रदूषण को देखतें हुए सरकार कुछ ऐसे वैकल्पिक कदम उठा सकती है।

ऑड-ईवन रूल: दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा अरविंद केजरीवाल घोषणा

यह ऑड-ईवन ट्रैफिक रूल चीन सहित विश्व के कई देशों में पहले ही लाया जा चुका है तथा उन जगहों पर इसके सकारात्मक प्रभाव देखनें को मिले थे। उम्मीद है कि दिल्ली में भी इसके बेहतर परिणाम दिखाई देंगे।

ऑड-ईवन रूल: दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा अरविंद केजरीवाल घोषणा

ड्राइवस्पार्क के विचार

ऑड-ईवन रूल को दिल्ली में फिर लागू किया जाना है, यह राजधानी में प्रदूषण को कम कर सकता है। निकट भविष्य में देश भर में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए इस तरह के वैकल्पिक उपाय सोचने की जरूरत है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Odd-even traffic rule back in Delhi from November 4-15 to tackle pollution, says CM Arvind Kejriwal. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X