हीरो साइकिल के संस्‍थापक ओपी मुंजाल का लुधियाना में निधन

By Ashwani

देश की प्रमुख साइकिल निर्माता कंपनी हीरो साइकिल्‍स के संस्‍थापक ओपी मुंजाल का लुधियाना में निधन हो गया है. पिछले कई दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और वो उनका इलाज चल रहा था।

O. P. Munjal

आपको बता दें कि, दुनिया को हीरो साइकिल की सवारी कराने वाले ओपी मुंजाल पिछले महीने ही हीरो मोटर ग्रुप के अध्यक्ष पद से हट गए थे और घर पर थें। इनके बाद उनके बेटे पंकज मुंजाल ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाये गये हैं।

गौरतलब हो कि, मुंजाल का जीवन बहुत ही रोमांचक और प्रेरणादयक रहा। सन 1944 में अपने तीन भाइयों बृजमोहन लाल मुंजाल, दयानंद मुंजाल और सत्यानंद मुंजाल के साथ उन्‍होने अमृतसर में साइकिल के कल-पुर्जे का कारोबारा शुरु किया था।

समय के अनुसार कारोबार में तरक्‍की हुई और वो अपना पूरा कारोबार लुधियाना लेकर आ गयें और यहीं पर उन्‍होनें अपने कंपनी को पहली बार हीरो नाम दिया।

उस समय तक ये कंपनी सिर्फ कल-पूर्जे ही बनानी थी, लेकिन सन 1956 में हीरो साइकिल्‍स की स्‍थापना के साथ ही दुनिया को हीरो साइकिल्‍स की सवारी करने का मौका मिला।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Founder of Hero Cycles, O. P. Munjal passes away on 13th of August, 2015 at the age of 86.
Story first published: Friday, August 14, 2015, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X