दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट के लिए इंतजार का समय होगा कम, सरकार ने उपलब्ध की नई सेवा

दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से ऑनलाइन सेवा शुरू की गई थी। इस सर्विस के शुरू होने के बाद इसकी अब इतनी जबरदस्त डिमांड हो गई है कि अब आवेदकों को ड्राइविंग टेस्ट देने को तीन महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। इस वेटिंग को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने अब नया रास्ता निकाला है। अब आवेदक किसी भी जोनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के खाली ऑटोमेटेड ट्रैक (Automated Track) का चयन ड्राइविंग टेस्ट के लिए कर सकते हैं।

दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट के लिए इंतजार का समय होगा कम, सरकार ने उपलब्ध की नई सेवा

बताते चलें कि इससे पहले लंबी वेटिंग को कम करने के लिए भी दिल्ली सरकार की ओर से रात 10 बजे तक ऑटोमेटेड ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट लेने की व्यवस्था कर रखी है। इसके लिए विभाग की ओर से ऑटोमेटेड ट्रैक को हाई क्वालिटी लाइटिंग से लैस किया गया है जिससे रात के वक्त भी दिन जैसा महसूस हो सके।

दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट के लिए इंतजार का समय होगा कम, सरकार ने उपलब्ध की नई सेवा

दिल्ली सरकार की 13 ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज हैं। इन सभी में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा ऑनलाइन शुरू की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 11 अगस्त को आईपी इस्टेट (IP Estate) स्थित ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में ताला लगाकर इस सुविधा की शुरुआत की थी और कहा था कि अब दिल्ली वालों को लाइसेंस बनवाने के लिए किसी अथॉरिटी में जाने की जरूरत नहीं होगी। अब यह सुविधा उनको घर बैठे ही ऑनलाइन मिलेगी।

दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट के लिए इंतजार का समय होगा कम, सरकार ने उपलब्ध की नई सेवा

ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बंद होने के बाद अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं। इसकी वजह से ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आवेदकों की वेटिंग भी बहुत लंबी हो गई है। कई अथॉरिटीज में तो ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए वेटिंग की समय सीमा तीन महीने तक पहुंच गई है।

दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट के लिए इंतजार का समय होगा कम, सरकार ने उपलब्ध की नई सेवा

दिल्ली सरकार की 13 ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी है, जहां अब परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए ऑटोमेटिक ट्रैक पर टेस्ट लिए जा रहे हैं। लेकिन टेस्ट के लिए आवेदकों को लंबी वेटिंग मिल रही है। इन अथॉरिटीज में से खासकर सूरजमल विहार, लोनी रोड, झड़ौदा स्थित ऑटोमेटेड ट्रैक के लिए आवेदकों को तीन महीने तक की वेटिंग मिल रही है। वहीं, वसंत विहार अथॉरिटीज के अंतर्गत ऑटोमेटेड ट्रैक पर 15 दिन में ही टेस्ट हो जा रहा है।

दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट के लिए इंतजार का समय होगा कम, सरकार ने उपलब्ध की नई सेवा

ऑटोमेटेड ट्रैक के लिए मिल रही लंबी वेटिंग को कम करने के लिये दिल्ली सरकार ने नया आदेश निकाला है। इसके बाद अब आवेदकों को अपने पते के अनुसार अथॉरिटीज के ट्रैक पर ही टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी। वह अब परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन के समय विभाग की वेबसाइट पर जाकर किसी भी जोनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में खाली जगह के लिए आवेदन दे सकता है। इससे पहले अभी तक इस तरह की सुविधा नहीं दी जा रही थी।

दिल्ली में ड्राइविंग टेस्ट के लिए इंतजार का समय होगा कम, सरकार ने उपलब्ध की नई सेवा

इसके अलावा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ड्राइविंग टेस्ट के लिए मिल रही लंबी वेटिंग को कम करने के लिए एक नया तरीका भी अपनाया हुआ है। विभाग ने रविवार को भी टेस्ट लेने की अनुमति दे‌ रखी है। छुट्टी वाले दिन यानी रविवार को टेस्ट की अनुमति मिलने से वेटिंग को कम करने में काफी मदद भी मिल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Now apply for driving test from any dto in delhi more details
Story first published: Wednesday, September 8, 2021, 21:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X