नोएडा में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर पुलिस ने लगाई रोक, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नोएडा में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ते ही एम्बुलेंस और मेडिकल कैब की मांग अचानक बढ़ गई है। ऐसे में एम्बुलेंस चालक मरीजों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। दिल्ली में ही तीन किमी तक जाने के 10 हजार रुपये लिए गए। सोशल मीडिया पर 10 हजार रुपये की रसीद वायरल हो रही है।

नोएडा में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर पुलिस ने लगाई रोक, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ऐसे में कोरोना पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए नोएडा पुलिस ने एक कदम उठाया है। नोएडा पुलिस (Noida Police) की कोशिश से मरीजों और शवों को ले जाने वालों को वाजिब रेट में फटाफट एम्बुलेंस मिल रही है।

नोएडा में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर पुलिस ने लगाई रोक, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मरीजों और उनके परिवारों को राहत दिलाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस को एक खास ड्यूटी सौंपी है। इस खास ड्यूटी के मुताबिक कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कोविड अस्पतालों के पास लगाई गई है। इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर 9971-009001 भी जारी किया गया है जिसपर ऐसे एंबुलेंस की शिकायत की जा सकती है।

नोएडा में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर पुलिस ने लगाई रोक, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

आपको करना बस इतना है कि अगर कोई एम्बुलेंस वाला आपसे ज्यादा किराया मांग रहा है तो अस्पताल के बाहर खड़े नोएडा ट्रैफिक पुलिस के जवान से मदद ले लें। अगर पास में कोई पुलिसकर्मी नहीं है तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं।

नोएडा में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर पुलिस ने लगाई रोक, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पुलिस कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई किसी मरीज को घर से या एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जा रहा है, कोई परिवार अस्पताल से शव को श्मशान या कब्रिस्तान ले जाना चाहता है तो उसके वाजिब रेट जो भी होते हैं लिए जाएं। अगर कोई एम्बुलेंस चालक ज्यादा किराया वसूलते हुए पाया गया या उसकी शिकायत आई तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर पुलिस ने लगाई रोक, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पुलिस ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई शिकायतें मिली हैं जहां एम्बुलेंस चालक मरीजों से मनमाने तरीके से किराया वसूल रहे हैं। ऐसे में मरीजों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया है। एम्बुलेंस के नहीं मिलने पर मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं।

नोएडा में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर पुलिस ने लगाई रोक, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पुलिस ने बताया कि ऐसे लोगों की मनमानी रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने अस्पतालों में विशेष दल को नियुक्त किया है जिन्हे सूचना देने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Noida police issues helpline number to check overpricing by by ambulance drivers. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 28, 2021, 15:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X