NHAI Jharkhand Road Project: झारखंड में 670 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को झारखंड के लिए 670 करोड़ रुपये की लागत से 127.93 किलोमीटर की 14 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट्स के एक श्रृंखला में परियोजनाओं पर खर्च होने वाली राशि का ब्यौरा दिया है। गडकरी ने पहले ट्वीट में बताया है कि 76.5 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाईवे 333ए के एक भाग का पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण किया जाएगा, वहीं एनएच-143बी के एक भाग का 81.59 करोड़ रुपये की लगात से चौड़ीकरण किया जाएगा।

NHAI Jharkhand Road Project: झारखंड में 670 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

राज्य में एनएच-100 के एक खंड के नवीनीकरण के लिए 18.07 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। दुमका से बासुकीनाथ के बीच एनएच 114ए के एक हिस्से के चौड़ीकरण और नवीनीकरण के लिए 148.24 रुपये के प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गई है। गडकरी ने आगे ट्वीट किया कि 85.28 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-218 के एक भाग का नवीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा।

NHAI Jharkhand Road Project: झारखंड में 670 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

वहीं एनएच-218 में 198, 204 और 209 किलोमीटर के अंतराल पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 134.58 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई है।

NHAI Jharkhand Road Project: झारखंड में 670 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

इसके अलावा एनएच-114ए और एनएच-419 के स्ट्रेच पर 4.46 करोड़ रुपये की लगात से पुनर्वास कार्य भी चलाया जाएगा। इसके साथ ही इन राष्ट्रीय राजमार्गों पर चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का भी काम किया जाएगा।

NHAI Jharkhand Road Project: झारखंड में 670 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

बता दें कि नितिन गडकरी ने सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एनएचआई द्वारा प्रदेश में आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा की थी। इस बैठक में गडकरी ने मुख्यमंत्री को परियोजनाओं से संबंधित बाधाओं और उनके निवारण के लिए त्वरित कार्रवाई करने की अपील की थी।

NHAI Jharkhand Road Project: झारखंड में 670 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

गडकरी ने इससे पहले बिहार और झारखंड के बीच सड़क संपर्क को बेहतर बनाने के लिए 1,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। इस परियोजना में झारखंड के साहिबगंज को बिहार के मनिहारी बाईपास से जोड़ा जा रहा है।

NHAI Jharkhand Road Project: झारखंड में 670 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

इसके अलावा झारखंड में लंबे समय से लंबित रांची-टाटा एनएच -33 फोर-लेन हाईवे का काम भी पिछले वर्ष से शुरू कर दिया गया है। रांची-टाटा हाईवे के 203 किलोमीटर के स्ट्रेच को एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nitin Gadkari approves Rs 670 crore highway projects for Jharkhand details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 8, 2021, 10:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X