नीति आयोग का नया रोड मैप, 2030 के बाद सड़को पर दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

भारत सरकार के थिंक टैंक कहे जाने वाले नीति आयोग ने सरकार के सामने टू-व्हीलर्स और थ्री व्हीलर्स को लेकर प्रस्ताव रखा है। अगर सरकार ने यह प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया तो 2030 के बाद देश में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही बेची जाएंगी।

नीति आयोग का नया रोड मैप, 2030 के बाद सड़को पर दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

इस प्रस्ताव की अध्यक्षता नीति आयोग सीईओ अमिताभ कांत कर रहे थे। इससे पहले भी अमिताभ कांत की अध्यक्षता वाली समिति ने सुझाव दिया था कि साल 2025 से देश में सिर्फ इलेक्ट्रिक थ्री और टू-व्हीलर बेचे जाने चाहिए। टू-व्हीलर्स के लिए यह प्रस्ताव 150सीसी तक की इंजन क्षमता वाली बाइक्स के लिए था।

नीति आयोग का नया रोड मैप, 2030 के बाद सड़को पर दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

सूत्रों की माने तो अब कमिटी ने एक कैबिनेट नोट जारी किया है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों के लिए जिम्मेदारी तय करने की बात कही गई है। साथ ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को 2030 तक डीजल और पेट्रोल गाड़ियों की बिक्री रोकने के लिए रुपरेखा तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया है।

नीति आयोग का नया रोड मैप, 2030 के बाद सड़को पर दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

इसके अलावा सुझाव दिया गया है कि मंत्रालय एक ओवरहेड बिजली नेटवर्क के साथ पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ई-हाईवे प्रोग्राम शुरू करे, ताकि चुनिंदा नेशनल हाइवे पर ट्रकों और बसों के संचालन किया जा सके। यह प्रपोजल 2030 तक 50 गीगावॉट प्रति घंटा (GWh) की बैटरियां बनाने की योजना का हिस्सा है।

नीति आयोग का नया रोड मैप, 2030 के बाद सड़को पर दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

इसके साथ ही 100 प्रतिशत डोमेस्टिक वैल्यू कैप्चर के लिए प्रत्येक 1KWH पर 2000 रुपयें की नगद सब्सिडी देने की भी घोषणा की गई है। इसका मतलब है कि अगर कोई निर्माता निर्माण के लिए 100% घरेलू उत्पादों का उपयोग करता है, तो वे 2000 रुपयें की नकद सब्सिडी के लिए पात्र हैं।

नीति आयोग का नया रोड मैप, 2030 के बाद सड़को पर दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

अधिकतम नकद सब्सिडी का दावा 20GWh तक किया जा सकता है। नीति आयोग का अनुमान है कि अगर भारत एक अखिल-विद्युत राज्य में बन जाता है, तो हर साल 3 लाख करोड़ रुपये बचाए जा सकते हैं।

नीति आयोग का नया रोड मैप, 2030 के बाद सड़को पर दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

नीति आयोग का मानना हैं कि इलेक्ट्रिक और बैटरी से चलने वाले वाहन से 10 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। 2030 के रोडमैप के बाद केवल इलेक्ट्रिक वाहन चलाने के बारे में विचार देश को एक नई दिशा की ओर ले जाने का प्रयास है।

नीति आयोग का नया रोड मैप, 2030 के बाद सड़को पर दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है तथा लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहन के रूप में कई तरह केलाभ व छूट दिए जा रहे है और इसी के चलते फेम II लाया गया है।

नीति आयोग का नया रोड मैप, 2030 के बाद सड़को पर दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदी पर उसकी कीमत में छूट मिलती है, यह वाहन के प्रकार पर निर्भर करता है। भारत में धीरे धीरे वाहनों से हो रहे प्रदुषण को रोकने के लिए कदम उठाये जा रहे है तथा इसके लिए कई योजना भी लाये जा रहे है।

नीति आयोग का नया रोड मैप, 2030 के बाद सड़को पर दौड़ेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन

हाल ही में सरकार की तरह से भी यह कहा गया था कि 2023 के बाद से भारत में 150cc की कम क्षमता वाले बाइक को बंद कर दिया जाएगा तथा इनकी जगह सिर्फ इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन ही चलाया जाएंगे।

Source: The Economic Times

Most Read Articles

Hindi
English summary
NITI Proposes Selling Only Electric Vehicles After 2030. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X