Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

दुनियाभर की कई कार कंपनियां भविष्य के लिए फ्यूचर कारों को तैयार करने में लगी हैं। इन कारों का प्रदर्शन ऑटो एक्सपो या ऑटो शो के दौरान किया जाता है ताकि लोगों को भविष्य में उपयोग में लाई जाने वाली तकनीक का पता चले। अभी हाल ही में जापानी कार निर्माता निसान ने अपने कॉन्सेप्ट कार निसान जीटीआर (एक्स) 2050 को प्रदर्शित किया है।

Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

इस कार को निसान अमेरिका के रिसर्च सेंटर में ट्रेनी ने डिजाइन किया है। इस कार में सबसे अनोखी चीज इसकी सीटिंग पोजीशन है, कार में बैठने के लिए नहीं बल्कि सोने के लिए सीट है। इस कार को पेट के बल सो कर चलाया जा सकता है। सोने के बाद चालक का सर कार के फ्रंट में जबकि पैर पीछे की ओर होते हैं।

Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

इस कार के अंदर जाने से पहले एक स्पेशल सूट पहना जाता है। इस सूट के साथ एक हेलमेट कनेक्ट होता है जो मस्तिष्क से निकलने वाली तरंगों की मदद से कार को कंट्रोल करती है। हेलमेट पहनने के बाद कार पूरी तरह चालक के दिमाग से कनेक्ट हो जाती है।

Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

कार के अंदर किसी भी तरह का स्टीयरिंग नहीं लगाया गया है। कार की इस खासियत के चलते इसे पहने जाने वाली मशीन, यानि 'वीयरेबल मशीन' कहा जा रहा है। यह कार 10 फीट लम्बी और 2 फीट ऊंची है।

Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

इस कांसेप्ट कार का डिजाइन सामान्य कार के बेहद अलग है। यह कार देखने में स्टारफिश जैसी दिखती है। इस कार के डिजाइन से प्रभावित होकर कंपनी ने ट्रेनिंग समाप्त होते ही डिजाइनर को काम पर रख लिया है।

Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

निकट भविष्य में कंपनी ने इस कार में और सुधार करके इसका उत्पादन करेगी। निसान कॉन्सेप्ट कारों में काम करने के साथ बाजार में नई कारों को भी लॉन्च कर रही है। कंपनी ने हाल ही में भारत में मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 4.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है।

Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

निसान मैग्नाइट को ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जानकारी के अनुसार केवल पांच दिनों में है इस मॉडल की 5,000 कारों की बुकिंग हो गई है और नए ग्राहकों को कार की डिलीवरी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक्सई (बेस), एक्सएल (मिड), एक्सवी (हाई) तथा एक्सवी (प्रीमियम) वैरिएंट में लाया गया है। इसके साथ ही टेक पैक के तहत वायरलेस चार्जिंग, एयर प्योरीफायर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, पडल लैम्प व जेबीएल स्पीकर आदि दिया जा रहा है। टेक पैक को मिलाकर मैग्नाईट को कुल 20 विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

निसान मैग्नाइट के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन तथा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल तथा टर्बो पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

निसान मैग्नाइट भारतीय बाजार में किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति विटारा ब्रेजा व टोयोटा अर्बन क्रूजर को टक्कर देती है।

Nissan GT-R (X) Concept Car: सो कर चलाई जा सकती है यह कार, होती है दिमाग से कंट्रोल

निसान ने अमेरिका में किक्स के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश कर दिया है। नए किक्स के डिजाइन और फीचर्स में बदलाव किया गया है। उम्मीद है कि यह कार भी अगले साल भारत में लॉन्च कर दी जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan concept car that run while sleeping controlled by drivers mind. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 18, 2020, 12:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X