NHAI लॉकडाउन में भी बना रही है सड़कें, अप्रैल-मई में किया 1,470 किमी नेशनल हाईवे का निर्माण

भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण तेजी से बढ़ रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार, भारत में पिछले दो महीनों (अप्रैल-मई) में 1,470 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में 73.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि की है।

NHAI लॉकडाउन में भी बना रही है सड़कें, अप्रैल-मई में किया 1,470 किमी नेशनल हाईवे का निर्माण

पिछले साल भी इन दोनों महीनों के दौरान देश भर में लॉकडाउन घोषित था। सड़क निर्माण के आंकड़ों को साझा करते हुए मंत्रालय ने कहा कि NHAI ने इस साल अप्रैल और मई के बीच 847 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया, जबकि 663 किलोमीटर के अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को पिछले महीने के अंत तक स्वीकृति दी गई है।

NHAI लॉकडाउन में भी बना रही है सड़कें, अप्रैल-मई में किया 1,470 किमी नेशनल हाईवे का निर्माण

वित्तीय वर्ष 2020-21 में, NHAI ने लगभग 4,350 किलोमीटर राजमार्ग परियोजनाओं को स्वीकृति दी। वित्त वर्ष 2021-2022 की पहली तिमाही में प्रदान की जाने वाली राजमार्ग परियोजनाओं पर काम शुरू किया जा चुका है।

NHAI लॉकडाउन में भी बना रही है सड़कें, अप्रैल-मई में किया 1,470 किमी नेशनल हाईवे का निर्माण

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि NHAI अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 50,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं की बोली लगा सकती है।

NHAI लॉकडाउन में भी बना रही है सड़कें, अप्रैल-मई में किया 1,470 किमी नेशनल हाईवे का निर्माण

आपको बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष (2020-21) में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 13,394 km नेशनल हाईवे का निर्माण किया। यह एक वित्तीय वर्ष में देश में अब तक का सबसे अधिक निर्माण है। NHAI ने पिछले वित्तीय वर्ष में 37 किलोमीटर प्रतिदिन की औसत से सड़कों का निर्माण किया था। इसके साथ प्राधिकरण में एक दिन में सबसे अधिक सड़क बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया।

NHAI लॉकडाउन में भी बना रही है सड़कें, अप्रैल-मई में किया 1,470 किमी नेशनल हाईवे का निर्माण

बता दें कि 2014-15 में प्रति दिन 12 किलोमीटर की औसत से सड़कों का निर्माण किया गया था जो इस वक्त बढ़कर 37 किलोमीटर प्रति दिन हो चुका है। नितिन गडकरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देश में सड़क नेटवर्क का काफी तेजी से विकास किया है।

NHAI लॉकडाउन में भी बना रही है सड़कें, अप्रैल-मई में किया 1,470 किमी नेशनल हाईवे का निर्माण

इस साल की शुरुआत में, NHAI ने NH- 52 पर विजयपुर और सोलापुर के बीच 25.54 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क को सिर्फ 18 घंटों में पूरा कर एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
NHAI builds 1470 Kms national highway in April-May during lockdown details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 5, 2021, 11:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X