New Tata Safari Used By CSIF: सीआईएसएफ के ड्रिल में टाटा सफारी ने दिखाया अपना जलवा, देखें वीडियो

टाटा सफारी हमेशा से ही वीआईपी और राजनेताओं की पहली पसंद रही है। पुरानी टाटा सफारी के बंद होने के बाद पूरी तरह नए डिजाइन में टाटा सफारी ने दोबारा वापसी कर ली है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 52वें स्थापना दिवस के दौरान विभिन्न में अभ्यास ड्रिल में नई टाटा सफारी एसयूवी का इस्तेमाल किया गया है, जो साबित करता है कि सफारी अभी भी भरोसेमंद एसयूवी है।

New Tata Safari Used By CSIF: सीआईएसएफ के ड्रिल में टाटा सफारी ने दिखाया अपना जलवा, देखें वीडियो

CISF कर्मी दिखा रहे थे कि कैसे वे वीआईपी के बचाव के लिए काफिले का निर्माण करते हैं, जिसमें बॉडीगार्ड्स का पैटर्न में घूमना और सुरक्षा के दौरान उनके द्वारा की जाने वाली विभिन्न क्रियाएं शामिल हैं।

New Tata Safari Used By CSIF: सीआईएसएफ के ड्रिल में टाटा सफारी ने दिखाया अपना जलवा, देखें वीडियो

ड्रिल का सबसे दिलचस्प हिस्सा टाटा सफारी का काफिला था जिनका इस्तेमाल नेताओं और वीआईपी की सुरक्षा को दिखाने के लिए किया गया था। ड्रिल में कई टाटा सफारी एसयूवी के साथ CISF सिक्योरिटी गार्ड्स को सड़क पर प्रवेश करते दिखाया गया है। वीआईपी सफारी कारों के साथ कई पायलट कारें भी चल रही थीं। पायलट कार आगे बढ़ती है और मंजूरी देने के बाद वीआईपी कार को रास्ता दिया जाता है।

New Tata Safari Used By CSIF: सीआईएसएफ के ड्रिल में टाटा सफारी ने दिखाया अपना जलवा, देखें वीडियो

इस ड्रिल में प्रशिक्षित CISF सिक्योरिटी गार्ड्स को शामिल किया गया था जिन्हे वास्तविक चुनौतियों के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। ड्रिल में काफिले पर बम के हमलों को भी दिखाया गया है। वीआईपी को हमले से बचाकर निकालने की विशेष तकनीक दिखाई जाती है।

इस ड्रिल में टाटा सफारी के बुलेटप्रूफ मॉडलों को शामिल किया गया था। बता दें कि टाटा मोटर्स अधिकारीयों और वीआईपी के लिए अपने कई अन्य मॉडलों को भी उपलब्ध करती है। इसमें से एक कार टाटा हेक्सा भी है। टाटा हेक्सा को अन्य देशों की पुलिस और आर्मी भी इस्तेमाल में लाती है।

New Tata Safari Used By CSIF: सीआईएसएफ के ड्रिल में टाटा सफारी ने दिखाया अपना जलवा, देखें वीडियो

अभी हाल ही में आँध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने टाटा सफारी के कुछ बुलेटप्रूफ मॉडलों का आर्डर दिया है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के काफिले में भी कई बार टाटा हैरियर को देखा गया है। टाटा मोटर्स बांग्लादेश की आर्मी को भी बुलेटप्रूफ कारें प्रदान करती है।

New Tata Safari Used By CSIF: सीआईएसएफ के ड्रिल में टाटा सफारी ने दिखाया अपना जलवा, देखें वीडियो

टाटा सफारी एसयूवी कंपनी के ओमेगा-आर्क प्लेटफॉर्म पर आधारित है और कंपनी की मौजूदा 5-सीटर एसयूवी टाटा हैरियर का 6 और 7-सीटर वर्जन है। नई टाटा सफारी 14.69 लाख रुपये से 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की गई है।

New Tata Safari Used By CSIF: सीआईएसएफ के ड्रिल में टाटा सफारी ने दिखाया अपना जलवा, देखें वीडियो

टाटा सफारी में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 173 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड ऑटोमेटिक टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Tata Safari used for CISF practice drill video details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 12, 2021, 20:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X