डिलेवरी के लिए जा रही नई मारुति डिजायर का हुआ एक्सीडेंट - जानें फिर आगे क्या हुआ

सोशल मीडिया पर एक ब्रांड न्यू मारुति डिजायर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसका डीलरशीप ड्राइवर द्वारा ग्राहक के पास डिलेवरी के लिए ले जाने के दौरान कथीत रूप से एक्सीडेंट हो गया। घटना केरला की है। इस घटना का फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने वाले आशिष मेनन के अनुसार, एक ऑटो रिक्शा के अचानक यू टर्न लेने के कारण ये दुर्घटना हुई। लेकिन साझा की गई तस्वीरें, एक अलग कहानी कहती हैं।

डिलेवरी के लिए जा रही नई मारुति डिजायर का हुआ एक्सीडेंट - डीलरशीप ने ग्राहक को रिप्लेसमेंट में दी नई कार

एक अन्य रीडर जो वहां एक्सीडेंट के समय मौजूद होने का दावा कर रहा है, के अनुसार ये एक्सीडेंट ऑटो रिक्शा के अचानक यू टर्न लेने से नहीं हुआ है। बल्कि दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हुई है।

डिलेवरी के लिए जा रही नई मारुति डिजायर का हुआ एक्सीडेंट - डीलरशीप ने ग्राहक को रिप्लेसमेंट में दी नई कार

इस रीडर के अनुसार घटना के दौरान तेज बारिश हो रही थी और विजिबिलिटी भी अच्छी नहीं थी। ऐसे में भी ऑटो ड्राइवर काफी स्पीड से ड्राइव कर रहा था। ऑटो ड्राइवर ने ओवरटेक करने में कुछ गलती की और मारुति डिजायर से टकरा गया। टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा रोड के किनारे स्थित अंडर कंस्ट्रक्सन बिल्डींग से जा-टकराई और रूक गई।

डिलेवरी के लिए जा रही नई मारुति डिजायर का हुआ एक्सीडेंट - डीलरशीप ने ग्राहक को रिप्लेसमेंट में दी नई कार

जहां तक मारुति डिजायर की बात है तो कार का राइट फ्रंट पार्ट गंभीर तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कार के ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई। और जैसे कि यह कोई बड़ा एक्सीडेंट नहीं था, कार के एयरबैग भी नहीं खुले। हालांकि इस एक्सीडेंट में ऑटो ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया, उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डिलेवरी के लिए जा रही नई मारुति डिजायर का हुआ एक्सीडेंट - डीलरशीप ने ग्राहक को रिप्लेसमेंट में दी नई कार

डीलरशीप को जब इस घटना की जानकारी हुई तो वहां अपनी नई कार का वेट कर रहे कस्टमर को डीलरशीप ने रिप्लेसमेंट में नई कार दी गई। अपने इस कदम से देश की सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी मारुति ने एक बहुत अच्छा उदाहरण पेश किया है।

डिलेवरी के लिए जा रही नई मारुति डिजायर का हुआ एक्सीडेंट - डीलरशीप ने ग्राहक को रिप्लेसमेंट में दी नई कार

बता दें कि मारुति डिजायर कंपनी सबसे लोकप्रिय और बेस्ट सेलिंग कार में शामिल है। मारुति डिजायर इस समय भारत में पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

डिलेवरी के लिए जा रही नई मारुति डिजायर का हुआ एक्सीडेंट - डीलरशीप ने ग्राहक को रिप्लेसमेंट में दी नई कार

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी इंडिया अपनी डिजायर टूर एस कॉम्पैक्ट सिडैन मॉडल को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में ड्राइवस्पार्क ने इसको रिपोर्ट किया था और अब टीम बीएचपी को इसके प्राइस डिटेल्स मिले हैं। नई डिजायर टूर एस को 5.97 लाख रुपए के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

डिलेवरी के लिए जा रही नई मारुति डिजायर का हुआ एक्सीडेंट - डीलरशीप ने ग्राहक को रिप्लेसमेंट में दी नई कार

मारुति सुजुकी डिजायर टूर एस डिजायर का टैक्सी वर्शन है और यह सेकेंड जनरेशन डिजायर पर बेस्ड है। इस नई डिजायर टूर एस का प्रोडक्शन चालू है और अप्रैल 2018 तक इसकी डिलीवरी भी शुरु कर दी जाएगी। एक बार इसके पेट्रोल मॉडल के स्टॉक खत्म हो जाऐंगे तो सीएनजी वेरिएंट को बाजार में उतार दिया जाएगा।

डिलेवरी के लिए जा रही नई मारुति डिजायर का हुआ एक्सीडेंट - डीलरशीप ने ग्राहक को रिप्लेसमेंट में दी नई कार

नई मारुति डिजायर टूर एस सीएनजी में मौजूदा 1.2-लीटर फ्लेक्स इंजन दिया जा सकता है जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों में काम करता है। यह इंजन 83बीएचपी की पावर और सीएनजी मोड पर यह 70 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Dealership Damages Maruti Dzire Before Delivery. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X