क्या हुआ जब समुद्र किनारे दलदल में फंस गई नई Mahindra Thar, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया

महिंद्रा ने पिछले साल बाजार में ऑल-न्यू थार को लॉन्च किया था और यह खरीदारों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुई है। जब से ऑल-न्यू महिंद्रा थार की डिलीवरी शुरू हुई है, तभी से कई मॉडिफाइड महिंद्रा थार एसयूवी और इसकी ऑफ-रोड को वीडियो सामने आ चुके हैं। अब इस एसयूवी का एक और वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है।

क्या हुआ जब समुद्र किनारे दलदल में फंस गई नई Mahindra Thar, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया

लेकिन यह वीडियो महिंद्रा थार के प्रेमियों को थोड़ा निराश कर सकता है, क्योंकि इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक नई महिंद्रा थार समुद्र किनारे बीच पर अटक जाती है। जिसके बाद में नई महिंद्रा थार एसयूवी को एक जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जाता है।

क्या हुआ जब समुद्र किनारे दलदल में फंस गई नई Mahindra Thar, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया

नई महिंद्रा थार के इस वीडियो को निशांत नारियानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस कार के मालिक कम ज्वार के दौरान वीकेंड पर बीच के किनारे महिंद्रा थार को चला रहे थे और तभी वह एसयूवी वहां दलदल में फंस गई।

क्या हुआ जब समुद्र किनारे दलदल में फंस गई नई Mahindra Thar, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया

इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह नई महिंद्रा था का 2-व्हील ड्राइव वैरिएंट है या 4-व्हील ड्राइव वैरिएंट है। हालांकि वीडियो से एक बात तो साफ हो रही है कि यह एसयूवी बुरी तरह से दलदल में फंस गई है। वीडियो में दिखाया गया है कि चालक काफी समय तक थार को निकालने की कोशिश करता है।

क्या हुआ जब समुद्र किनारे दलदल में फंस गई नई Mahindra Thar, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया

लेकिन यह इतनी बुरी तरह से फंसी है कि इसके सभी व्हील रेत में पूरी तरह धंस गए हैं। कई असफल प्रयासों के बाद थार के चालक ने कुछ स्थानीय लोगों से मदद मांगी, जिन्होंने आकर एसयूवी को पीछे धकेलने की कोशिश की। लेकिन थार इतनी बुरी तरह से फंसी थी कि इतने साले लोगों द्वारा धक्का देने पर भी वह जरा सी भी नहीं हिली।

कार काफी लंबे समय तक अटकी रही और जिसके चलते हालात काफी बिगड़ रहे थे। वीडियो में व्लॉगर को कहते हुए सुना जा सकता है कि कुछ समय में ज्वार आना शुरू होने वाला है और अगर वे तब तक एसयूवी को नहीं बचा सके, तो यह ज्वार में बह जाएगी।

क्या हुआ जब समुद्र किनारे दलदल में फंस गई नई Mahindra Thar, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया

कुछ समय बाद महिंद्रा थार के मालिक एक बेकहो लोडर को लेकर आते हैं, जिसे आमतौर पर जेसीबी के नाम से जाना जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी का चालक भी समुद्र तट पर ड्राइव करने से हिचकिचा रहा था क्योंकि यह एक भारी मशीन होती है।

क्या हुआ जब समुद्र किनारे दलदल में फंस गई नई Mahindra Thar, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया

यह वाहन तट पर ज्यादा आगे जाने पर फंस सकता था और हालात और बिगड़ सकते थे। लेकिन काफी समय बाद जेसीबी के ड्राइवर को यह समझ आया कि थार के मालिक की वास्तव में मदद करनी चाहिए, जिसके बाद जेसीबी का ड्राइवर थार को बाहर निकालने के लिए सहमत हो गया और अंत में उसे रेत के बाहर खींच लिया गया।

Image Courtesy: Nishant Nariani

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Mahindra Thar Stuck In Mud At Beach Pulled Out By JCB Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 5, 2021, 18:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X