New Hyundai Creta & Kia Seltos Wheels Stolen In Delhi: नई क्रेटा और सेल्टॉस के व्हील ले उड़े चोर

कोरोना वारयस के चलते पूरे देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। कंपनियों में उत्पादन बंंद होने के बहुत से मजदूरों का व्यवसाय छिन गया है। लाखों लोग नौकरी और रोजगार न होने के चलते कई तरह के गलत कामों में भी हाथ डाल रहे हैं।

New Hyundai Creta & Kia Seltos Wheels Stolen In Delhi: नई क्रेटा और सेल्टॉस के व्हील ले उड़े चोर

हाल ही एक मामला सामने आया है, जहां कुछ चोरों ने एक नई हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस के साथ चोरी को अंजाम दिया है। टीम बीएचपी के अनुसार चोर इन दोनों ही कारों के चारों पहियों को खोलकर ले गए और इन कारों को ईंटों के सहारे छोड़ कर भाग निकले।

New Hyundai Creta & Kia Seltos Wheels Stolen In Delhi: नई क्रेटा और सेल्टॉस के व्हील ले उड़े चोर

दोनों ही मामले नई दिल्ली के हैं और दोनों कारों को रात के समय एक साथ ही पार्क किया गया था। जब सुबह कार के मालिक ने उठकर अपनी कारों को देखा तो यह देखकर हैरान हो गया कि उसकी कारों के चारों पहिए गायब है और कारें ईंटों के सहारे खड़ी है।

New Hyundai Creta & Kia Seltos Wheels Stolen In Delhi: नई क्रेटा और सेल्टॉस के व्हील ले उड़े चोर

जानकारी के अनुसार ये दोनों ही कारें टॉप वैरिएंट की लग रही हैं, जिनमें कंपनी की ओर से 17-इंच के एलॉय व्हील्स लगे हुए थे। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये दोनों ही कारें बिल्कुल नई लग रही हैं और इनके रिजिस्ट्रेशन नंबर भी के सीरीज के हैं।

New Hyundai Creta & Kia Seltos Wheels Stolen In Delhi: नई क्रेटा और सेल्टॉस के व्हील ले उड़े चोर

जानकारी के अनुसार हुंडई क्रेटा के मालिक का नाम राज कुमार गुप्ता और किया सेल्टॉस के मालिक का नाम पंकज गर्ग है। इस घटना के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कारों को घर के बाहर पार्क करना कितना खतरनाक हो सकता है।

New Hyundai Creta & Kia Seltos Wheels Stolen In Delhi: नई क्रेटा और सेल्टॉस के व्हील ले उड़े चोर

आपको बता दें कि ज्यादातर कार मालिक ऐसे हैं, जिनके पास कार पार्किंग की सुविधा नहीं है और उन्हें मजबूरन अपनी कार को सड़क पर पार्क करना पड़ता है। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से ऐसी चोरियों को रोका जा सकता है।

New Hyundai Creta & Kia Seltos Wheels Stolen In Delhi: नई क्रेटा और सेल्टॉस के व्हील ले उड़े चोर

इसके लिए कार मालिक अपनी कारों एंटी थेफ्ट अलार्म सेंसर लगवा सकते हैं। मौजूदा समय में बहुत सी कारें फैक्ट्री फिटेड अलार्म सिस्टम के साथ आ रही हैं, जो किसी के द्वारा वाहन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने पर बजने लगता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Hyundai Creta, Kia Seltos Wheels Stolen In Delhi While Parked Outside Their Homes Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 6, 2020, 13:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X