हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरू के बाद अब हैदराबाद भी मेट्रो सिटी बन गई है। हम अपने इस लेख में हैदराबाद मेट्रो की 10 खास बाते बताएंगे। आइए जानते हैं।

By Deepak Pandey

कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरू के बाद अब हैदराबाद भी मेट्रो सिटी बन गई है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन किया और इस मेट्रो के पहले सफर का आनंद लिया।

हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

दरअसल प्रधानमंत्री उस वक्त ग्लोबल एंटरप्रेयन्योरशिप समिट में पहुंचे थे और वहीं पर उन्होंने पहले हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे। पीएम ने खुद भी मेट्रो का सफर किया। इसके बाद पीएम ने समिट में अमरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रम्प का भी स्वागत किया।

हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

आपको बता दें कि हैदराबाद इसका परिचालन 29 नवंबर से शुरू हो गया है। पहले चरण में नागोले और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत हुई है। इस मार्ग में कुल 24 स्टेशन हैं। आइए हैदराबाद मेट्रो के बारे में 10 बड़ी बातें जानते हैं।

हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

मोदी ने हैदराबाद के नगोले और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत की और इसके पहले सफर में यात्री बनें।

हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

नगोले और मियापुर के बीच 24 मेट्रो स्टेशन है और आम लोग बुधवार से इस मेट्रो में सफर स्टार्ट हो गया हैं।

हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी और यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए समय को सुबह साढ़े पांच बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा।

हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

हैदराबाद मेट्रो नवीन परियोजना और सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना है।

हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

हैदराबाद मेट्रो का सबसे कम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये निर्धारित किया गया है। इस मेट्रो का निर्माण (एलएंडटी) ने किया है।

हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

हैदराबाद मेट्रो अल्ट्रा मोर्डन कोच से लैस होगा और अमीरपेट देश का सबसे बड़ा स्टेशन होगा।

हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

लाइन और समय बचाने के लिए हैदराबाद मेट्रो के हर स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन उपलब्ध होगी। हैदराबाद मेट्रो को इको फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया गया है।

Recommended Video

टाटा नेक्सन रिव्यू | Tata Nexon Review - Specs
हैदराबाद भी बन गया मेट्रो सिटी, जानें सबसे महंगी मेट्रो की 10 बड़ी बातें

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम मेट्रों के लिए फीडर सेवाएं भी शुरू करेगी। शुरुआत में सभी ट्रेनों में तीन कोच होंगे। अगले चरणों में कोचों की संख्या बढ़ाई जा सकता है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

भारत मेट्रो पथ पर तेजी के साथ अग्रसर हो रहा है और आने वाले दिनों में देश का शायद ही ऐसा महानगर बचेगा जहां मेट्रो नहीं होगी। मेट्रो की सवारी सुरक्षित, प्रदुषण मुक्त और पर्यावरण के अनुकुल मानी जाती है। उम्मीद है हैदराबाद मेट्रो भी स्थानीय यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyderabad has started its operations on November 29. In the first phase, 30 kilometer long metro rail service has been started between Nagole and Miyapur. There are total 24 stations in this route. Let's know about 10 great things about Hyderabad Metro.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X