ट्रांसपोर्टर ने किया 20 ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम, खर्च किये 1 करोड़ रुपये

आग देश भर में कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों को बचाने के लिए देश के व्यापारी मसीहा बनकर उभर रहे हैं। दरअसल, नागपुर के व्यापारी प्यारे खान का नाम आजकल सुर्खियों में है। प्यारे खान नागपुर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं। कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में उन्होंने मरीजों की जान बचाने के लिए 20 ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम किया।

ट्रांसपोर्टर ने किया 20 ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम, खर्च किये 1 करोड़ रुपये

रिपोर्ट में बताया गया है कि खान ने ऑक्सीजन सांद्रक एवं सिलेंडरों की खरीद पर एक करोड़ रूपये खर्च कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि अखबारों के माध्यम से उन्हें अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू करने की योजना बनाई।

ट्रांसपोर्टर ने किया 20 ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम, खर्च किये 1 करोड़ रुपये

व्यापारी प्यारे खान ने बताया कि पहले उन्होंने बेंगलुरु में आपूर्तिकर्ताओं से संपर्क किया। ऑक्सीजन टैंकरों की किल्लत के चलते आपूर्तिकर्ताओं ने टैंकर के लिए सामान्य दर से दोगुणा-तीगुणा दर वसूला। इसके बावजूद उन्होंने किसी तरह दो ऑक्सीजन टैंकर की व्यवस्था कर ली और उन्हें नागपुर के लिए रवाना कर दिया।

ट्रांसपोर्टर ने किया 20 ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम, खर्च किये 1 करोड़ रुपये

उन्होंने बताया कि नागपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें विशाखापत्तनम से ऑक्सीजन आपूर्ति का इंतजाम कराने में मदद की। खान ने बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी के ड्राइवरों को इस पूर्वी तटीय शहर से पांच टैंकर लाने भेजा।

ट्रांसपोर्टर ने किया 20 ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम, खर्च किये 1 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा, ''हम अब तक करीब 20-22 तरल ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम कर चुके हैं और करीब एक करोड़ रूपये खर्च किये हैं।'' उन्होंने बताया कि सरकारी कोविड-19 अस्पतालों में 116 ऑक्सीजन सांद्रकों की खरीद के लिए 50 लाख रूपये दिये गए हैं।

ट्रांसपोर्टर ने किया 20 ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम, खर्च किये 1 करोड़ रुपये

गडकरी ने मंगलवार को कहा था कि खान और उनकी टीम अपनी पेशेवर विशेषज्ञता से जिला प्रशासन को ऑक्सीजन की ढुलाई की निगरानी में मदद कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nagpur transporter Pyare Khan arranges 20 tankers of oxygen Covid-19 pandemic. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 15:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X