अब ट्रक पर लगा 6.5 लाख रुपयें का ट्रैफिक फाइन, ओडिशा पुलिस ने काटा है सबसे बड़ा चालान

देश में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद कई जगहों से लाखों के भरी फाइन ठोंके जाने की खबर आ रही थी। अब ओडिशा से ट्रक मालिक पर 6.5 लाख रुपयें का जुर्माना लगाए जाने की खबर सामने आयी है।

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

नागालैंड के एक ट्रक पर 10 अगस्त को 7 ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के जुर्म में 6,53,100 रुपयें का फाइन लगाया गया था। लेकिन यह मामला अभी सामने आया है। इतना बड़ा फाइन न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के आने के पहले लगाया गया था।

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

नए नियमों को 1 सितंबर को लागू किया गया है। यह अब तक राज्य में लगाया गया सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन बताया जा रहा है। ट्रैफिक जुर्माने की राशि और भी अधिक होती अगर यह फाइन नए नियमों के अनुसार लगाए जाते।

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

ट्रक पर 6.5 लाख रुपयें के फाइन के बारें में संबलपुर के आरटीओ के अधिकारी ने बताया कि नागालैंड का नंबर प्लेट लगाए ट्रक ने 2014 से तिमाही टैक्स नहीं भरा था। ट्रक को रोककर जब पूछताछ की गयी तो ड्राइवर टैक्स पेमेंट से जुड़े डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया था।

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

इसके साथ ही इस ट्रक का प्रदूषण सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस व परमिट नहीं था तथा ड्राइवर ट्रक पर पैसेंजर को लेकर चल रहा था। जिस वजह से नियमों का उल्लंघन करने पर 6.5 लाख रुपयें का जुर्माना ठोंका गया है।

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

ट्रक जैसे कमर्शियल वाहन में पैंसेजर बैठाने के लिए भी 5000 रुपयें का जुर्माना लगाया गया है। इस ट्रक का मालिक नागालैंड के शैलेश शंकर लाल गुप्ता को बताया जा रहा है जो कि राज्य के फेक टाउन के रहने वाले है।

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

आरटीओ अधिकारियों ने ट्रक को जब्त कर लिया है तथा ट्रक मालिक को नोटिस भी भेज दिया है। अगर ट्रक मालिक जुर्माना नहीं चुकाते है तो ट्रक को जल्द ही नीलाम कर दिया जाएगा।

Most Read: मारुति एक्सएल6 दिखती है इतनी शानदार, देखें तस्वीरें

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

बतातें चले कि ओडिशा की ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में एक ट्रक पर 86,000 रुपयें का फाइन लगाया था जिसे बाद में घटाकर 70,000 रुपयें कर दिया गया था। राजस्थान में एक ट्रक पर हाल ही में 2 लाख रुपयें का फाइन ठोंका गया था।

Most Read: नई लैंड रोवर डिफेंडर दिखती है इतनी दमदार, देखें तस्वीरें

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

देश भर में बढ़े हुए ट्रैफिक जुर्माने का विरोध हो रहा है जिस वजह से गुजरात जैसे राज्य में ट्रैफिक फाइन को 90 प्रतिशत तक कम करके ने नियमों को लागू किया गया है। अन्य राज्य भी ट्रैफिक जुर्माने में कमी करने वाले है।

Most Read: किया सेल्टोस सभी तरह से दिखती है बेहद आकर्षक, देखें

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

वहीं कई ऐसे भी राज्य है जहां न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू नहीं किया जाएगा, इसमें पश्चिम बंगाल, कर्नाटक व मध्य प्रदेश शामिल है। धीरे धीरे राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में इसे फाइन को कम करके लागू किये जाने की बात कहीं जा रही है।

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

हालांकि इस पर नितिन गडकरी ने बयान दिया है कि जुर्माने की राशि लोगों की जान की कीमत से अधिक नहीं है। अब देखना होगा कि कितने राज्य न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करते है।

ट्रैफिक फाइन ट्रक 6.5 लाख रुपयें ओडिशा सबसे बड़ा ट्रैफिक फाइन

ड्राइवस्पार्क के विचार

यह ट्रैफिक फाइन न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के लागू किये जाने के पहले लाये गए थे वरना यह और भी अधिक हो सकता था। हालांकि इस तरह के भारी ट्रैफिक फाइन लगाने के साथ अन्य विकल्प भी देने चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nagaland Truck Fined Rs 6.5 Lakh in Odisha's Sambalpur, Highest Yet Under New Motor Vehicles Act. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 14, 2019, 16:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X