मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रोकी फरारी की यह सुपरकार, जानिये फिर क्या हुआ

भारत में महँगी सुपरकारों का चलान बढ़ते ही जा रहा है और मेट्रो शहरों में आसानी से सुपरकार देखने को मिल जाती है। लेकिन उन्हें चलाना कभी कभी कारों के मालिकों पर भारी पड़ा जाता है।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रोकी फरारी की यह सुपरकार, जानिये फिर क्या हुआ

हाल ही में मुंबई में एक ऐसी ही घटना हुई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक फरारी सुपरकार को रोक लिया, हालांकि कुछ देर के बाद उसे जाने दिया गया। यह कार फरारी F430 स्क्यूडेरिया है, जिसका भारत में केवल एक ही मॉडल उपलब्ध है।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रोकी फरारी की यह सुपरकार, जानिये फिर क्या हुआ

यह घटना दुबई के Mo Vlogs के साथ हुई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पहले उन्हें रुकवाया, थोड़ी देर की बातचीत के बाद उन्हें जाने दिया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि उन पर कोई चालान नहीं लगाया गया है, कार की कुछ तस्वीरें लेने के बाद छोड़ दिया गया।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रोकी फरारी की यह सुपरकार, जानिये फिर क्या हुआ

इसके बाद भी इस फरारी सुपरकार में उन्हें मुंबई के दूसरी जगहों पर घूमते देखा जा सकता है।। इस फरारी F430 स्क्यूडेरिया एक खास कार है। यह कार एक परफॉर्मेंस वर्जन है तथा इसे रेगुलर वर्जन से पॉवरफुल बनाया गया है।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रोकी फरारी की यह सुपरकार, जानिये फिर क्या हुआ

हालांकि इस फरारी में रेग्युलर वर्जन के ही इंजन का उपयोग किया गया है तथा इसका वजन 100 किलोग्राम कम रखा गया है। यह कार लैम्बोर्गिनी गलार्डो सुपरलेग्रा से कड़ी टक्कर लेती है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रोकी फरारी की यह सुपरकार, जानिये फिर क्या हुआ

फरारी F430 स्क्यूडेरिया में 4.3 लीटर V8 इंजन का प्रयोग किया गया है जो 8500 आरपीएम पर 503 बीएचपी का पॉवर व 5250 आरपीएम पर 471 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। यह कार सिर्फ 3.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा इसकी अधिकतम गति 319 किमी/घंटा है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रोकी फरारी की यह सुपरकार, जानिये फिर क्या हुआ

बहुत सी सुपरकारें अपने डिजाइन, स्टाइल, स्पीड आदि के कारण आम लोगों का ध्यान खींचती है। कई बार मॉडिफाई कारों व बाइक पर जुर्माना भी लगाया जाता है व जब्त भी कर लिया जाता है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

भारत में कई राज्यों की पुलिस ऐसी सुपरकारों पर रैश ड्राइविंग की वजह से फाइन लगा चुकी है तथा कई बार तो वाहनों को जब्त भी कर लिया जाता है। हालांकि इस फरारी के ड्राइवर के ऊपर कोई फाइन नहीं लगाया गया और सिर्फ वार्निंग देकर ही छोड़ दिया गया।

Source: Mo Vlogs

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mumbai Traffic Police stops Ferrari Supercar. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X