मुंबई पुलिस जब्त वाहनों को कर रही वापस, कारण जान आपको भी आ जायेगी हंसी

देश में अभी भी कई राज्यों में कड़ाई से लॉकडाउन लगाया गया है तथा घर से बाहर निकलने वालों के वाहान जब्त किये जा रहे हैं। महाराष्ट्र में अभी भी लॉकडाउन लगाया गया है तथा वाहन जब्त किये जा रहे हैं, लेकिन अब मुंबई पुलिस जब्त वाहनों को वापस भी करने लग गयी है।

Mumbai Police To Return All Seized Vehicles: मुंबई पुलिस जब्त वाहनों को कर रही वापस, कारण जान आपको भी आ जायेगी हंसी

मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन में चार दिन में करीब 34,000 से अधिक वाहन जब्त किये थे, लेकिन अब उन्हें वापस उनके मालिकों को दे रही है। मुंबई पुलिस द्वारा वाहन वापस किये जाने का कारण बड़ा ही अनोखा है जिस वजह से चर्चा का विषय बन गयी है।

Mumbai Police To Return All Seized Vehicles: मुंबई पुलिस जब्त वाहनों को कर रही वापस, कारण जान आपको भी आ जायेगी हंसी

मुंबई पुलिस जब्त किये गए वाहनों को पुलिस कंपाउंड में रखें हुए थी लेकिन अब पार्किंग की जगह में कमी होने लगी, इसके साथ ही कई लग्जरी कार जैसे बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, ऑडी भी जब्त किये गये थे, पुलिस को डर है कि इन कारों की चोरी हो सकती थी।

MOST READ: ये देसी कारें हो सकती हैं पीएम मोदी के इम्पोर्टेड कारों का विकल्पMOST READ: ये देसी कारें हो सकती हैं पीएम मोदी के इम्पोर्टेड कारों का विकल्प

Mumbai Police To Return All Seized Vehicles: मुंबई पुलिस जब्त वाहनों को कर रही वापस, कारण जान आपको भी आ जायेगी हंसी

ऐसे में पुलिस द्वारा ही जब्त किये गए वाहनों की चोरी होने डिपार्टमेंट के लिए एक धब्बा बन जाता, इसलिए पुलिस वाहन वापस कर रही है। इतना ही नहीं जब्त किये गए वाहनों की रखवाली के लिए पुलिस ने गार्ड तक रखवाली में लगाये थे।

Mumbai Police To Return All Seized Vehicles: मुंबई पुलिस जब्त वाहनों को कर रही वापस, कारण जान आपको भी आ जायेगी हंसी

कई जगह जैसे पुलिस थानों के बाहर व फ्लाईओवर के नीचे रखें वाहनों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी। इसके बावजूद मुंबई पुलिस के पास वाहन रखने की जगह नहीं है, फिर भी कई इलाकों में नाकाबंदी जारी है, पुराने वाहनों को खाली करके यहां नए वाहनों को रखा जाएगा।

MOST READ: टिकटॉक वीडियो के लिए कार पर लगाई लाल बत्ती, कटा चालानMOST READ: टिकटॉक वीडियो के लिए कार पर लगाई लाल बत्ती, कटा चालान

Mumbai Police To Return All Seized Vehicles: मुंबई पुलिस जब्त वाहनों को कर रही वापस, कारण जान आपको भी आ जायेगी हंसी

हाल ही में मुंबई पुलिस ने नया नियम जारी किया था जिसके तहत ऑफिस या जरुरी काम के अलावा वाहन में घर से 2 किलोमीटर दूर जाने पर वाहन जब्त की जा सकती है। इसके नियम के चलते पूर्वी व पश्चिमी इलाके से कई वाहन जब्त किये गये थे।

Mumbai Police To Return All Seized Vehicles: मुंबई पुलिस जब्त वाहनों को कर रही वापस, कारण जान आपको भी आ जायेगी हंसी

बतातें चले कि मुंबई पुलिस के पास इतने वाहन हो गये थे कि पुलिस स्टेशन के कंपाउंड में जगह भर गयी थी, इस वजह से उन्हें निकटम बस डिपो या फिर खाली जगह पर रखना पड़ा। इससे लगातार वाहन के डेमेज या चोरी होने का खतरा बना हुआ था।

MOST READ:आर्थिक तंगी के बावजूद महाराष्ट्र सरकार मंत्रियों के लिए खरीदेगी करोड़ो की कार, सीएम ने दी अनुमतिMOST READ:आर्थिक तंगी के बावजूद महाराष्ट्र सरकार मंत्रियों के लिए खरीदेगी करोड़ो की कार, सीएम ने दी अनुमति

Mumbai Police To Return All Seized Vehicles: मुंबई पुलिस जब्त वाहनों को कर रही वापस, कारण जान आपको भी आ जायेगी हंसी

इस बारें में एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि "हम लग्जरी वाहन जैसे मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू तथा ऑडी को लेकर चिंतित थे। कार चोरी डिपार्टमेंट के लिए एक शर्मनाक बात होती और इस वजह से लग्जरी वाहनों को पुलिस कंपाउंड में ही रखा पड़ा।"

Mumbai Police To Return All Seized Vehicles: मुंबई पुलिस जब्त वाहनों को कर रही वापस, कारण जान आपको भी आ जायेगी हंसी

पुलिस अब वाहनों को छोड़ने के लिए 100 रुपये का एफिडेविट मांग रही है, इसके बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस स्थिति से बचा जा सकेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mumbai Police To Return All Seized Vehicles.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X