मुंबई मेयर की टोयोटा इनोवा नो पार्किंग में पाई गई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चलान

भारत में गलत पार्किंग की समस्या आम है। अक्सर यहां देखा जाता है कि लोग नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ी कर देते है। इसकी वजह हमारे देश में यातायात नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है।

मुंबई मेयर की टोयोटा इनोवा नो पार्किंग में पाई गई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चलान

सरकार और ट्रैफिक पुलिस नागरिकों के बीच यातायात कानूनों के जागरूकता के लिए पहल करते रहती है। लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिलता है। खासकर तब जब सरकारी ऊंचे औहदों पर बैठे लोग यातायात नियमों का मजाक बनाते नजर आते है।

मुंबई मेयर की टोयोटा इनोवा नो पार्किंग में पाई गई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चलान

क्योंकि कोई भी समाज अपने शिक्षित वर्ग के पद चिन्हों पर ही चलता है। ऐसे में सरकारी पदों पर विर्जमान लोगों द्वारा ही कानून का माखौल बनाया जाएगा, तो आम नागरिकों से क्या उम्मीद की जा सकती है।

मुंबई मेयर की टोयोटा इनोवा नो पार्किंग में पाई गई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चलान

कुछ दिन पूर्व ही हैदराबाद से खबर आई थी कि नगर निगम आयुक्त की कार को ओवर स्पीड/ रैश ड्राइविंग के मामले में चलान किया गया है। यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ था। इस वजह से नगर निगम आयुक्त की शर्मिंदा होना पड़ा था। फिर बाद में उन्होंने जुर्माने की रकम को जमा करा दिया था।

मुंबई मेयर की टोयोटा इनोवा नो पार्किंग में पाई गई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चलान

लेकिन इस घटना से लगता है देश के अफसरों ने सीख नहीं लिया है। अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ था कि मुंबई के मेयर विश्वानाथ महादेशवर की टोयोटा इनोवा क्रीस्टा नो पर्किंग में पाई गई है। यह वाहन मुंबई के विले पार्ले क्षेत्र में पार्क की गई थी। हालांकि पुलिस ने इस पर चालान कर दिया है।

मुंबई मेयर की टोयोटा इनोवा नो पार्किंग में पाई गई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चलान

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

शिवसेना मेयर विश्वनाथ महादेशवर कोलडनगरी में एक फीश ज्वाइंट में गए थे। उन्होंने अपनी टोयोटा रेस्टोरेंट के बाहर ही खड़ा कर दिया था। जबकि वहां नो पार्किंग का बोर्ड भी लगा था।

मुंबई मेयर की टोयोटा इनोवा नो पार्किंग में पाई गई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चलान

हलांकि मेयर साहब को नए यातायात कानूनों के हिसाब से जुर्माने की 10 हजार की राशि को नहीं जमा करना पड़ेगा। क्योंकि कानून के मुताबिक ऐसे किसी भी क्षेत्र में जहां 500 मीटर के अंदर पार्किंग की सुविधा नहीं हो, वहां पार्क करने पर नए नियम लागू नहीं होते है।

मुंबई मेयर की टोयोटा इनोवा नो पार्किंग में पाई गई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चलान

वहीं नए नियमों के अंतर्गत गलत पार्किंग शुल्क 11,000 से लेकर 23,250 रुपयें तक हो सकती है। मेयर साहब को 100 रुपयें की जुर्माना राशि लेकर ही छोड़ दिया गया है। वहीं मेयर ने भी अपनी गलती को माना है और इस नो पार्किंग की जानकारी नहीं होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने जुर्माने की राशि का भी भुगतान कर दिया है और मुंबई के सभी नागरिकों से यातायात कानूनों का पालन करने के लिए अपील भी किया है।

मुंबई मेयर की टोयोटा इनोवा नो पार्किंग में पाई गई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चलान

आपको बता दें कि यह क्षेत्र मुंबई का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है। यहां जाम की समस्या काफी अधिक है। इससे निपटने के लिए मुंबई पुलिस ने नए नियमों को लागू किया है। इन नियमों के तहत जुर्माने की राशि को बढ़ा दिया गया है। पुलिस का मानना है की अधिक जुर्माना करने से लोगों लोग यातायात कानून का पालन करेंगे।

मुंबई मेयर की टोयोटा इनोवा नो पार्किंग में पाई गई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चलान

मुंबई सिटी पुलिस ने गलत पार्किंग में खड़ी वाहनों पर भारी जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। साथ ही नए नियमों के अनुसार वाहने मालिकों को जुर्माने की राशि को चलान के कटने वाले दिन में ही संध्या 8 बजे से पूर्व देना होगा। ऐसा नहीं करने पर जुर्माने की राशि में बढ़ोत्तरी होते रहेगी।

Image Courtesy: Cartoq

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mumbai mayor’s Toyota Innova BUSTED for wrong parking. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X