मुकेश अंबानी रोल्स-राॅयस कलिनन खरीदने वाले पहले भारतीय, जानें 6.95 करोड़ की कार में क्या है खास

हाल ही में अजय देवगन ने 6.95 करोड़ की सुपर लग्जरी कर रोल्स-राॅयस कलिनन खरीदी थी, उनसे पहले टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार भी इस कार को खरीद चुके हैं लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि भारत में सबसे पहले इस कार को किसने खरीदा था।

मुकेश अंबानी रोल्स-राॅयस कलिनन खरीदने वाले पहले भारतीय, जानें 6.95 करोड़ की कार में क्या है खास

भारत में सबसे पहले इस सुपर लग्जरी कार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खरीदा था। यह दुनिया की सबसे लग्जरी एसयूवी कार है। इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरु होती है।

मुकेश अंबानी रोल्स-राॅयस कलिनन खरीदने वाले पहले भारतीय, जानें 6.95 करोड़ की कार में क्या है खास

रोल्स राॅयस की कलिनन में 6.8 लीटर का वी-12 टर्बो-चार्जड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 560 बीएचपी की पाॅवर के साथ 850 एनएम का टार्क देता है।

मुकेश अंबानी रोल्स-राॅयस कलिनन खरीदने वाले पहले भारतीय, जानें 6.95 करोड़ की कार में क्या है खास

इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। कार में ऑल-व्हील स्टीयरिंग सिस्टम है जिससे चारों पहीये एक साथ मुड़ सकते हैं, ऐसे फीचर सिर्फ सुपर लग्जरी कारों में देखने को मिलते हैं।

मुकेश अंबानी रोल्स-राॅयस कलिनन खरीदने वाले पहले भारतीय, जानें 6.95 करोड़ की कार में क्या है खास

कार का इंजन इतना दमदार है कि 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 5 सेकेंड में पकड़ सकती है। यह कार 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की टाॅप स्पीड पर चल सकती है।

मुकेश अंबानी रोल्स-राॅयस कलिनन खरीदने वाले पहले भारतीय, जानें 6.95 करोड़ की कार में क्या है खास

कार को ऑन रोड के साथ ऑफ रोड में भी आसानी से चलाया जा सकता है। बेहतर व्यू के लिए कार में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है, जिसके जरिए ड्राइवर कार के चारों तरफ नजर रख सकता है।

मुकेश अंबानी रोल्स-राॅयस कलिनन खरीदने वाले पहले भारतीय, जानें 6.95 करोड़ की कार में क्या है खास

कार में क्लाइमेट कंट्रोल फंशन दिया गया है जिससे कार के अंदर का तापमान सुविधा अनुसार बदला जा सकता है। कंपनी का दावा है कि कार में साउंड इंसुलेशन जैसी सुविधाएं भी दी गईं हैं।

मुकेश अंबानी रोल्स-राॅयस कलिनन खरीदने वाले पहले भारतीय, जानें 6.95 करोड़ की कार में क्या है खास

कार को पहली बार 2018 में इटली के लेक कोमो में पेश किया गया था। इसका नाम दुनिया के सबसे बड़े हीरे कलिनन के नाम पर रखा गया है। यह हीरा 3100 कैरट का है। कलिनन में दिए गए फीचर्स इसे एक कम्पलीट सुपर लग्जरी कार बनाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mukesh Ambani first Indian to get Rolls-Royce Cullinan in India. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X