Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
मिशन 2024 के रोडमैप में फिट होने वालों को ही मिलेगा राज्यसभा का टिकट, जातीय संतुलन साधने का भी टास्क
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
MS Dhoni ने खरीदी 1971 की यह विंटेज लैंड रोवर कार, नीलामी में लगाई थी बोली
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने गैराज में एक विंटेज कार शामिल कर लिया है, हाल ही में आयोजित एक ऑनलाइन नीलामी में उन्होंने 1971 लैंड रोवर सीरज 3 स्टेशन वैगन खरीदी है। बिग बॉय टोय्ज़ ने हाल ही में पहली क्लासिक व विंटेज ऑनलाइन नीलामी रखी थी जिसमें लोगों ने बढ़कर चढ़कर हिस्सेदारी ली और इसी नीलामी के दौरान एमएस धोनी ने भी एक विंटेज कार खरीदी है।

बतातें चले कि एमएस धोनी के गैराज में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं, कुछ समय पहले ही उन्होंने इसमें निसान जोंगा कार जोड़ी थी। नीलामी के दौरान कुल 19 कारों को रखा गया था जिसमें रोल्स रोयस, कैडिलैक, शेवरले, लैंड रोवर, ऑस्टिन, मर्सिडीज आदि शामिल है, इसमें से 50 प्रतिशत कारों की बिक्री इस नीलामी के दौरान की गयी है और उनमें से एक ग्राहक धोनी भी है।

बात करें धोनी की नई कार लैंड रोवर सीरिज 3 की तो यह पीले रंग में रखी गयी है। यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय सीरिज में से एक थी, 1971 से 1985 से लेकर इसकी 440,000 यूनिट का निर्माण किया गया है, इसे 2।3 लीटर, चार सिलेंडर, पेट्रोल इंजन से लेकर 3।5 लीटर वी8 इंजन में उपलब्ध कराया गया था, हालांकि धोनी ने जो कार खरीदी है उसमें कौन सा इंजन लगाया गया है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

वर्तमान में नीलाम किये गये कारों को बिग बॉय टोय्ज़ के गुरुग्राम शोरूम में देखा जा सकता है, यह कार्स देश भर से इकठ्ठी की गयी है। बीटल कार के लिए नीलामी 1 रुपये से शुरू की गयी थी जो कि 25 लाख रुपये तक गयी। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गयी है कि बाकी विंटेज कारों को किसने खरीदा है, नीलामी के परिणाम की घोषणा 8 जनवरी को गयी है।

धोनी को है विंटेज कारों का शौक
एमएस धोनी की नई कार एक विंटेज मॉडल है, यह एक लाल रंग की विंटेज पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम है जो कि भारतीय सड़कों पर कम ही दिखती है। धोनी की पत्नी ने इस कार की फोटो इन्स्टाग्राम पर साझा किया था, जो कि उनके रांची के फार्महाउस में रखी हुई है। उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें इस कार को चलते हुए दिखाया गया है, इस वीडियो के अंत में उनकी अन्य कारों को भी देखा जा सकता है।

एमएस धोनी की यह पोंटिएक फायरबर्ड लेफ्ट हैंड वाली कार है। इस दो दरवाजे वाली कार में वी8 बड़ा ब्लॉक इंजन लगाया गया है, जिसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। हालांकि एमएस धोनी ने इस कार के लिए कितनी कीमत चुकाई है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कीमत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुंबई में कुछ समय पहले ही एक ऐसे ही पोंटिएक फायरबर्ड को नवंबर में 68.31 लाख रुपये में नीलाम किया गया था।

धोनी की यह नई कार नीलाम की गयी कार से मिलती जुलती है। पोंटिएक फायरबर्ड लाल रंग में बेहद ही शानदार लगती है तथा धोनी के कलेक्शन की अन्य कारों के साथ खड़ी देखी जा सकती हैं। धोनी को कार व बाइक्स का खूब शौक है तथा उनके पास ढेर सारे अन्य कार है। धोनी के कलेक्शन की बात करें तो इसमें ग्रांड चिरोकी ट्रैकहॉक, निसान जोंगा, हमर एच2, रोल्स रोयस सिल्वर शैडो सीरिज 1, ऑडी क्यू7, मर्सिडीज बेंज जीएलई, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 तथा मित्सुबिशी पजेरो एसएफएक्स है।

धोनी को बाइक का भी शौक है तथा उनके पास हेलकैट एक्स132, यामहा आरडी350, हार्ले-डेविडसन फैट बॉय, बीएसए गोल्डस्टार, कावासाकी निंजा जेडएक्स14आर, यामाहा एफजेड-1, कावासाकी निंजा एच2 आदि बाइक है जिन्हें वह संभाल कर रखते हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार
धोनी लगातार अपने गैराज में विंटेज कार जोड़ते जा रहे हैं, इससे ही पता चलता है कि उनको कार व बाइक्स का कितना शौक है। एमएस धोनी को यह कार कब डिलीवरी की जायेगी यह देखना होगा। साथ ही उनके चाहने वाले इस कार की सवारी करते हुए जरुर देखना चाहेंगे।