डिलीवरी बाॅय को साइकिल से जाता देख पुलिस हुई इमोशनल, अपनी सैलेरी से दे दिया ये गिफ्ट

डिलीवरी मैन का काम बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर ऐसे डिलीवरी मैन जो ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से जुड़े होते हैं, उन्हें मौसम की चिंता किये बिना ग्राहकों को खाना डिलीवरी करना होता है। मौजूदा समय में उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है और तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे में डिलीवरी मैन इतने कठिन मौसम में भी ग्राहकों को फूड डिलीवर करते रहते हैं।

डिलीवरी बाॅय को साइकिल से जाता देख पुलिस हुई इमोशनल, अपनी सैलेरी से दे दिया ये गिफ्ट

हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की विजयनगर पुलिस (Vijaynagar Police) ने एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी बॉय के लिए ऐसा काम किया है जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है। पुलिस ने फूड डिलीवर करने वाले 22 साल के जय हल्दे को साइकिल से घर-घर खाना पहुंचाता देख उसे आर्थिक मदद करते हुए एक मोटरसाइकिल तोहफे में दी है।

खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था शख्स

जानकारी के अनुसार, डिलीवरी बॉय जय हल्दे की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए उसने अपने लिए बाइक नहीं खरीदी और अपनी साइकिल से ही खाने की डिलीवरी कर रहा था। एक दिन विजय नगर थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने जय को रात में साइकिल से फूड डिलीवर करते देखा। जय हल्दे तेज गति से साइकिल चलाते हुए फूड पार्सल लेकर जा रहा था। जय से बातचीत में पता चला कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उसके पास मोटरसाइकिल खरीदने के पैसे नहीं हैं।

डिलीवरी बाॅय को साइकिल से जाता देख पुलिस हुई इमोशनल, अपनी सैलेरी से दे दिया ये गिफ्ट

पुलिस वालों ने मोटरसाइकिल के लिए जुटाए पैसे

थाना प्रभारी काजी ने बताया कि उन्होंने थाने के अन्य पुलिस वालों और कर्मचारियों से चंदा इकट्ठा किया और एक नजदीकी शोरूम में डाउनपेमेंट देकर जय को मोटरसाइकिल दिलवाई। जय हल्दे मोटरसाइकिल लेकर काफी खुश हुआ और बताया कि वह बाकी सभी किस्तें अपने दम पर जमा करवाएगा।

डिलीवरी बाॅय को साइकिल से जाता देख पुलिस हुई इमोशनल, अपनी सैलेरी से दे दिया ये गिफ्ट

डिलीवरी बॉय ने जताया आभार

जय का कहना है कि मोटरसाइकिल मिलने के बाद वह ज्यादा फूड पार्सल डिलीवर कर रहा है और इससे उसकी कमाई भी अच्छी हो रही है। उसने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, पहले मैं साइकिल से केवल 6 से 8 फूड पार्सल ही डिलीवर कर पता था लेकिन अब मैं 15-20 पार्सल डिलीवर कर रहा हूं।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mp indore police buys motorcycle for a food delivery boy details
Story first published: Tuesday, May 3, 2022, 11:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X