OMG! एक कार के लिए खरीदी 5.3 करोड़ की पार्किंग

चौकिंये मत! अभी उपर आपने जो पढ़ा वो सोलह आने सच है। ये कुछ ऐसा ही है जैसे कि, जितने की मुर्गी नहीं, उतने का मसाला। इसमें कोई दो राय नहीं है कि, ये दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है।

चौकिंये मत! अभी उपर आपने जो पढ़ा वो सोलह आने सच है। ये कुछ ऐसा ही है जैसे कि, जितने की मुर्गी नहीं, उतने का मसाला। इसमें कोई दो राय नहीं है कि, ये दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है। अरबों की आबादी वाले हमारे मुल्क में शायद ही किसी को अपनी कार पार्किंग के लिए जद्दोजहद करनी पड़े, क्योंकि हम भारतीय इस मामले में एक्सपर्ट होते हैं। पार्किंग के लिए जगह बनाना हमारे लिए कोई मुश्किल काम नहीं होता है। लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क हांगकांग में हालात इससे उलट हैं। यहां पर एक व्यक्ति ने कार की पार्किंग के लिए 5.3 करोड़ रुपये चुकाये हैं।

OMG! एक कार के लिए खरीदी 5.3 करोड़ की पार्किंग

आप ये जानकर दंग रह जायेंगे कि, यहां पर कार पार्किंग तक की जगह नहीं बची है और आये दिन पार्किंग के रेट आसमान छू रहे हैं। आलम ये है कि, यहां पर कार खरीदने से पहले लोग पार्किंग स्पेश खरीदते हैं। हांगकांग के कूलून हो मैन जिले में एक व्यक्ति ने सिंगल कार पार्किंग के लिए 6 मीलियन हांगकांग डॉलर यानी की (तकरीबन 5.3 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा) चुकाये हैं।

OMG! एक कार के लिए खरीदी 5.3 करोड़ की पार्किंग

कोलून शहर के सबसे पॉश इलाके हो मैन टिन में स्थित अल्टीमा अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में ये पार्किंग खरीदी गई है। ये सिंगल पार्किंग 16 फिट लंबी और 8 फिट चौड़ी है। बताया जा रहा है कि, इस इलाके में शहर के रइस लोग रहते हैं। इस इलाके में पिछले दो सालों में जमीनों की कीमत लगातार बढ़ रही है।

OMG! एक कार के लिए खरीदी 5.3 करोड़ की पार्किंग

इसका मुख्य कारण है यहां पर आस पास के लोग तेजी से आकर बस रहे हैं। ये शहर हांगकांग का सबसे ज्यादा घनी आबादी वाला क्षेत्र है।

शहर के भीतर आवासीय क्षेत्र में आई भारी कमी के कारण जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां पर कार पार्किंग की कीमतें कारों से ज्यादा हो गई है और शहर के भीतर जगह न मिल पाने के कारण लोग उंचे दाम देकर पार्किंग खरीदने को मजबूर हैं।

OMG! एक कार के लिए खरीदी 5.3 करोड़ की पार्किंग

हालांकि इस पार्किंग को अपार्टमेंट में रहने वाले जिस कपल ने बेचा है उन्होनें खरीदार के बारे में कोई भी जानकारी नहीं साझा की है। यहां पर पार्किंग की कीमत अपार्टमेंट के फ्लैट के मुकाबले भी काफी महंगा है। बताया जा रहा है कि, इस पार्किंग को बेचने वाले कपल ने पिछले साल ही इसकी आधी कीमत में खरीदा था।

OMG! एक कार के लिए खरीदी 5.3 करोड़ की पार्किंग

गौरतलब हो कि, हांगकांग में पिछले 2015 और 2017 के बीच में पार्किंग स्पेश की कीमतों में 270 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, वहीं आवासीय फ्लैटों की कीमत में 256 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पार्किंग स्पेश की कीमतों में पिछले 12 सालों से लगातार इजाफा हो रहा है। शहर के भीतर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A parking space in Hong Kong just sold for $760,000, the highest price ever paid for a parking spot worldwide. It’s rare grab in Kowloon, the most populous area in Hong Kong.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X