Md. Azharuddin Car Overturned: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार पलटी, बाल-बाल बचे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार का बुधवार को राजस्थान में पलट गई। राहत की बात है कि अजहरूद्दीन और कार में सवार उनके परिजन सभी सुरक्षित हैं। पूर्व भारतीय कप्तान की कार राजस्थान के सूरवाल से होकर गुजर रही थी, तभी अचानक उनकी कार का एक पहिया निकल गया, जिससे कार ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और वह हाइवे के पास में मौजूद एक छोटे से ढाबे से जा टकराई।

Md. Azharuddin Car Crashed: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार हुई क्रैश, बाल-बाल बचे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजहर की यह कार सूरवाल में लालसोट-कोटा मेगा हाइवे से गुजर रही थी। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। अजहर और उनका परिवार इस हादसे में सुरक्षित है लेकिन खबर है कि इस डाबे पर काम करने वाले एक 40 वर्षीय शख्स को कुछ गंभीर चोटें आई हैं।

Md. Azharuddin Car Crashed: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार हुई क्रैश, बाल-बाल बचे

हालांकि कार में अजहर के साथ बैठे दो और लोग सुरक्षित निकल गए और दोनों को अस्पताल में मामूली इलाज के बाद छोड़ दिया गया। वहीं, ढाबे में काम करने वाले सख्स को भी फर्स्ट ऐड के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

Md. Azharuddin Car Crashed: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार हुई क्रैश, बाल-बाल बचे

पूर्व क्रिकेटर अपने परिवार के साथ राजस्थान के रणथंबोर नेशनल पार्क में घूमने के लिए आए थे, तभी रास्ते में यह घटना घाट गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें किसी दूसरी कार से उनके होटल ले जाया गया।

Md. Azharuddin Car Crashed: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार हुई क्रैश, बाल-बाल बचे

कार ड्राइव करने करते समय पहिये के निकल जाने से कार सहित अंदर बैठे लोगों पर जान का खतरा बन जाता है। इस घटना से से लगता है कि कार का पहिया ठीक से कसा नहीं होगा या सफर के दौरान उसमे कुछ खराबी आ गई होगी।

Md. Azharuddin Car Crashed: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार हुई क्रैश, बाल-बाल बचे

कई बार कार के सर्विसिंग करते समय सर्विस मैन पहियों को ठीक से कसना भूल जाता है जिससे कार के पहिये टेढ़े हो जाते हैं और निकल भी सकते हैं। अजहर की कार के साथ ही ऐसा ही हुआ होगा।

Md. Azharuddin Car Crashed: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार हुई क्रैश, बाल-बाल बचे

इसलिए कार की सर्विसंग कराने के बाद सर्विस मैन से कार की सर्विसिंग में बदले गए पुर्जों की जानकारी ले लें ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। कार को लेने के बाद उसका ठीक तरह से निरक्षण भी करें ताकि कुछ गड़बड़ हो तो एक नजर में उसका पता चल जाए।

Md. Azharuddin Car Crashed: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार हुई क्रैश, बाल-बाल बचे

दरअसल, ऐसी घटना सेकंड हैंड कार में अधिक होती है। कार पुरानी होने के कारण उसके कुछ पुर्जे और पेंच ढीले पड़ जाते हैं जिसके कारण गाड़ी से आवाज आने लगती है। अगर गाड़ी ठीक से निरक्षण करने के बाद ली जाए तो इस समस्या का पहले ही पता लगाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mohammed Azharuddin car crashed in Rajasthan details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X