मारुति ऑल्टो का यह मॉडिफाई अवतार आपको कर देगा हैरान, देखिये तस्वीरें

देश में वाहनों को मॉडिफाई कराने का चलन लगातार बढ़ते जा रहा है और लोग जीप थार से लेकर मारुति ऑल्टो तक की सभी प्रकार की कारों को अपने हिसाब से बदल कर चला रहे है। हम आज एक ऐसे ही मारुति ऑल्टो का मॉडिफाई वर्जन आपके सामने लेकर आये है।

मारुति ऑल्टो मॉडिफाई फोटो

इस कार को देखने पर आप भी दंग रह जायेंगे, इसके ओनर ने इसे बहुत है अच्छे तरीके से मॉडिफाई करवाया है। इस मॉडिफाई मारुति ऑल्टो को पीले रंग में रखा गया है तथा इसके दरवाजें को किसी महंगी सुपरकार की तरह बनाया गया है, जो कि वर्टिकल खुलती है।

मारुति ऑल्टो मॉडिफाई फोटो

इसके सामने हिस्से की में कई बदलाव किये गए है जिसमें नया बंपर व ब्लैक्ड आउट ग्रिल शामिल है। इसका बंपर इसे जबरदस्त स्पोर्टी लुक देता है और सामने से देखने पर यह मारुति ऑल्टो स्पोर्ट कार की तरह दिखाई देता है। साथ ही इसके ORVM को भी बॉडी कलर में रखा गया है।

मारुति ऑल्टो मॉडिफाई फोटो

इस मॉडिफाई ऑल्टो में स्टाइलिश अलॉय व्हील्स लगाए गये है तथा पहियों को थोड़ा छोटा रखा गया है। यह अपडेटेड बॉडी के साथ खूब जंचते है और इसे और आकर्षक बनाते है। भारत में इस लोकप्रिय कार को इस तरह से मॉडिफाई किया जाना बहुत ही आश्चर्यजनक लगता है।

मारुति ऑल्टो मॉडिफाई फोटो

इसके पिछले हिस्से में बंपर को बदलकर नया बंपर लगाया गया है जो कि काफी स्पोर्टी दिखाई देता है। इसमें ब्लैक डिफ्यूसर का भी प्रयोग किया गया है। साथ ही इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव लाये गए है।

मारुति ऑल्टो मॉडिफाई फोटो

मारुति ऑल्टो के मॉडिफाई वर्जन के इंटीरियर में सेंट्रल डैशबोर्ड को भी एक्सटीरियर की ही तरह पीला रंग दिया गया है व इसके स्टीयरिंग व्हील को काला व पीला रंग में रखा गया है। इस कार की फोटो अन्य मॉडिफाई कारों के साथ जरुर दिखाई देती है।

मारुति ऑल्टो मॉडिफाई फोटो

कुल मिलाकर मॉडिफाई मारुति ऑल्टो बहुत ही शानदार और अलग लगती है, जो कि पहली नजर में पहचान भी नहीं आती है। इस कार को किस जगह से मॉडिफाई कराया गया है इस बारें में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

मारुति ऑल्टो मॉडिफाई फोटो

मारुति ऑल्टो की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में इसका अपडेट्स वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी वर्तमान में इस लोकप्रिय कार के नेक्स्ट जनरेशन पर काम कर रही है।

Source: Mr. Yel_low

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Alto Modified Version. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 11, 2019, 11:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X