बाइक के फ्यूल टैंक से निकली 20 शराब की बोतल, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश

भारत के गुजरात में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है जिस वजह से वहां के कुछ लोग शराब की स्मगलिंग का नया रास्ता निकाल ही लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें हीरो पैशन बाइक से शराब की 20 से अधिक बोतल निकालते हुए देखा जा सकता है जो कि लोगों को आश्चर्य में डाल देता है।

Bike Modified To Smuggle Alcohol Caught By Police: बाइक के फ्यूल टैंक में 25 शराब की बोतल, पुलिस ने पकड़ किया ऐसा

देखा गया है कि आमतौर पर चार पहिया वाहन या स्कूटर का इस्तेमाल इस तरह की स्मगलिंग के लिए किया जाता है क्योकि बाइक का अधिकतर हिस्सा बाहर से ही देखा जा सकता है। देखा जा सकता है कि इस व्यक्ति ने अपने हीरो पैशन को ऐसा मॉडिफाई करवाया है कि इसमें 20 से अधिक शराब की बोतल आ गयी है।

Bike Modified To Smuggle Alcohol Caught By Police: बाइक के फ्यूल टैंक में 25 शराब की बोतल, पुलिस ने पकड़ किया ऐसा

ऐसे बाइक को इस्तेमाल करने का मकसद यह रहता है कि पुलिस वाले ऐसे बाइक में तस्करी का शक नहीं करते हैं। लेकिन इस व्यक्ति ने हीरो पैशन के फ्यूल टैंक को मॉडिफाई करवाया है ताकि अधिक से अधिक बोतल अंदर आ सके।

Bike Modified To Smuggle Alcohol Caught By Police: बाइक के फ्यूल टैंक में 25 शराब की बोतल, पुलिस ने पकड़ किया ऐसा

फ्यूल टैंक के नीचे हिस्से को हटा दिया गया है तथा खाली जगह बनाई गयी है, वहीं सीट के साइड हिस्सों में भी बोतल रखने की जगह बनाई गयी है जो सीट रखने के बाद नहीं दिखाई देती है। इस वजह से भी किसी को सामान्य रूप से कोई शक नहीं होगा।

Bike Modified To Smuggle Alcohol Caught By Police: बाइक के फ्यूल टैंक में 25 शराब की बोतल, पुलिस ने पकड़ किया ऐसा

हीरो पैशन जैसे बाइक में सामान्य तौर पर 10 लीटर के फ्यूल टैंक दिए जाते हैं, ऐसे में यह शराब आदि जैसे सामान की स्मगलिंग के लिए पर्याप्त है। इस बाइक के माध्यम से कई बार ट्रिप लगाकर स्मगलिंग को अंजाम दिया जा सकता है तथा कोई शक भी नहीं करने वाला है।

इस बात से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि ऐसे स्मगलर बाइक से स्मगलिंग करके बहुत पैसे छाप रहे हैं। यह तो सिर्फ एक ही बाइक की बात है इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस स्मगलिंग के लिए इस तरह की कई बाइक को उपयोग में लाया जाता होगा।

Bike Modified To Smuggle Alcohol Caught By Police: बाइक के फ्यूल टैंक में 25 शराब की बोतल, पुलिस ने पकड़ किया ऐसा

बाइक में फ्यूल टैंक की जगह को खाली कर दिया गया है लेकिन फ्यूल के लिए सीट के नीचे अलग से गोलाकार फ्यूल टैंक दिया गया है, आकार को देख कर कहा जा सकता है कि इसमें एक दो लीटर पेट्रोल आसानी से आ सकता है।

Bike Modified To Smuggle Alcohol Caught By Police: बाइक के फ्यूल टैंक में 25 शराब की बोतल, पुलिस ने पकड़ किया ऐसा

हीरो पैशन जैसी बाइक 50 से अधिक का माइलेज देती है, ऐसे में यह फ्यूल टैंक एक छोटी सी ट्रिप के लिए पर्याप्त है। लेकिन इतनी चालाकी के बाद भी पुलिस ने इस स्मगलर को पकड़ लिया। जैसा कि विडियो में देखा जा सकता है कि कुल 15 - 20 शराब को बोतल जब्त की गयी है।

Bike Modified To Smuggle Alcohol Caught By Police: बाइक के फ्यूल टैंक में 25 शराब की बोतल, पुलिस ने पकड़ किया ऐसा

इसमें शराब को अवैध रूप से तो लाया ही गया है लेकिन बाइक को गलत तरीके से मॉडिफाई भी किया गया है, जिसकी इजाजत सरकार नहीं देती है। ऐसे में अपराधियों पर दोनों तरह के केस दर्ज किये जाने हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bike Modified To Smuggle Alcohol Caught By Police. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X