विधायक चल रहे थे काले शीशे वाली गाड़ी पर, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया चालान

नए मोटर वाहन एक्ट के लागू होने के बाद देश भर में यातायात नियम का उल्लंघन करने पर भरी चालान काटे जा रहे हैं। कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमे आला अधिकारी, नेताओं से लेकर खुद पुलिस भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिखे हैं।

विधायक चल रहे थे काले शीशे वाली गाड़ी पर, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया चालान

इसी क्रम में बिहार के पटना से एक खबर सामने आ रही है जिसमे पटना पुलिस ने नियमित जांच के दौरान विधायक की गाड़ी रोक कर चालान कर दिया। एमएलए पर कार्रवाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विधायक चल रहे थे काले शीशे वाली गाड़ी पर, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया चालान

पटना पुलिस ने अपनी नियमित जांच के दौरान एक काले रंग की टोयोटा फोर्च्यूनर एसयूवी को रोका। जांच में पुलिस ने पाया कि यह गाड़ी विधायक प्रदीप सिंह की है और इसके खिड़कियों के शीशे में काला फिल्म लगा है, जो ट्रैफिक नियम के तहत गैरकानूनी है।

विधायक चल रहे थे काले शीशे वाली गाड़ी पर, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया चालान

वीडियो में विधायक प्रदीप सिंह पुलिस से यह पूछते दिख रहे हैं की उन्हें फाइन क्यों किया जा रहा है। वीडियो में कार के अंदर विधायक की सुरक्षा में बैठे पुलिसकर्मियों को भी देखा जा सकता है।

ट्रैफिक पुलिस ने विधायक की गाड़ी पर 500 रुपयें का चालान काटा है। विधायक ड्राइवर की बगल वाली सीट पर सीट बेल्ट लगाकर बैठे थे। वीआईपी और आधिकारिक गाड़ियों में अक्सर सायरन, डीपर और फ्लैश लाइट लगे होते हैं, जो अब गैरकानूनी कर दिए गए हैं।

विधायक चल रहे थे काले शीशे वाली गाड़ी पर, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया चालान

गौर करने वाली बात है कि देश के प्रधानमंत्री सहित कोई भी राजनेता अपनी गाड़ी में सायरन या फ्लैश लाइट का उपयोग नहीं कर सकते हैं। भारत में पुलिस की गाड़ियां और एम्बुलेंस ही सायरन और फ्लैशलाइट का उपयोग कर सकती हैं।

विधायक चल रहे थे काले शीशे वाली गाड़ी पर, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया चालान

दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में प्रशाषन इस नियम के प्रति काफी सख्त है। लेकिन छोटे शहरों में अब भी लोग अपनी कारों में धुप से बचने के लिए खिड़कियों पर काली फिल्म लगवा लेते हैं। ट्रैफिक नियम के अनुसार खिड़कियों पर किसी भी तरह का परत चढ़ाने की सख्त मनाही है और गैर कानूनी है।

विधायक चल रहे थे काले शीशे वाली गाड़ी पर, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया चालान

इस नियम को लाने का मुख्य कारण का था कि अपराधी काली खिड़कियों की आड़ लेकर कार के अंदर अपराध को अंजाम न दे पाएं और कार के अंदर होने वाले अपराध को बहार के लोग आसानी से देख सकें और इसे रोकने में मदद कर सकें।

विधायक चल रहे थे काले शीशे वाली गाड़ी पर, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया चालान

नए मोटर वाहन एक्ट के तहत सरकारी अधिकारीयों और नौकरशाहों पर दोगुना चालान का प्रावधान है। यह नियम सुनिश्चित करेगा कि जो लोग एक आधिकारिक स्थिति में हैं वे नियमों को नहीं तोड़ें व सार्वजनिक सड़कों का उपयोग करते हुए आम मोटर चालकों के लिए एक उदाहरण निर्धारित करें।

विधायक चल रहे थे काले शीशे वाली गाड़ी पर, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया चालान

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश भर में 1 सितंबर से नए मोटर वाहन एक्ट के लागू होने के बाद इसका सख्ती से पालन किया जा रह है। आम जनता हो या कोई सरकारी अधिकारी सभी के लिए नियम एक बराबर हैं। कार की खिड़कियों पर काली फिल्म लगाने को बहुत पहले ही गैरकानूनी घोषित का दिया गया था। नए मोटर वाहन एक्ट के तहत इसकी अनदेखी करने पर भारी जुर्माना हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MLA in Toyota Fortuner fined for running sun-film on SUV
Story first published: Tuesday, October 1, 2019, 17:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X