मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट में बीएमडब्लू की बाइक से स्टंट के बाद टॉम क्रूज ने कही ये बड़ी बात

हॉलीवुड की ए​क्शन फिल्मों में कार और बाइक से एक से बढ़कर एक शानदार स्टंट देखने को मिलते हैं। इन एक्शन सीन्स में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की ब्रांडिंग भी खूब की जाती है।

हॉलीवुड की ए​क्शन फिल्मों में कार और बाइक से एक से बढ़कर एक शानदार स्टंट देखने को मिलते हैं। इन एक्शन सीन्स में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की ब्रांडिंग भी खूब की जाती है, कुछ वाहन निर्माता ऐसे दृश्यों के लिए खासकर वाहन में जरूरी परिवर्तन भी करते हैं। हाल ही में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट रीलिज हुई है। इस फिल्म में अभिनेता टॉम क्रूज ने बीएमडब्लू की बेहतरीन बाइक से ऐक्शन सींन्स किये हैं। इन दृश्यों को फिल्माये जाने के बाद टॉम क्रूज ने अपने अनुभवों को साझा किया है।

मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट में बीएमडब्लू की बाइक से स्टंट के बाद टॉम क्रूज ने कही ये बड़ी बात

दरअसल इस एक्शन दृश्यों को पेरिस की सड़कों पर फिल्माया गया है। इन दृश्यों की सबसे खास बात ये है कि, टॉम क्रूज ने खुद बिना किसी स्टंटमैन की मदद के इन दृश्यों को पूरा किया है। आपको बता दें कि, टॉम क्रूज अपने फैंस के बीच इसलिए भी ज्यादा लोकप्रिय रहते हैं क्योंकि वो अपने एक्शन सींस स्वयं ही करते हैं। इस सीन को पूरा करने के बाद टॉम क्रूज ने कहा कि, "हमारे पास उस वक्त सिक्योरिटी को लेकर थोड़ी समस्या थी, लेकिन मैने कहा कि, हमें ये करना होगा, हमें सीन की शूटिंग करनी होगी। मैं एक छोर से दूसरी छोर तक उतनी तेजी से जाउंगा जितना कि ये बाइक मेरा साथ दे सकती है।"

मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट में बीएमडब्लू की बाइक से स्टंट के बाद टॉम क्रूज ने कही ये बड़ी बात

उन्होनें कहा कि, इस बाइक से स्टंट करने में मुझे बहुत ही मजा आया इसकी स्पीड और बैलेंस दोनों ही बेहद लाजवाब है। ये वीडियो बीएमडब्लू मोटार्ड ने जारी किया है। इस वीडियो में टॉम क्रूज बीएमडब्लू बाइक के साथ फिल्माये गये दृश्य के बारे में अनुभवों को साझा कर रहे हैं। इस दृश्य में जो बाइक प्रयोग की गई है वो है बीएमडब्लू आर नाईन टी है। बताते चलें कि, युवाओं में इस बाइक का जबरदस्त क्रेज है। अपने आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलते ये बाइक लोगों को काफी आकर्षित करती है। लुक की बात करें तो कंपनी ने इसे एक रेट्रो क्लासि​क लुक दिया है।

मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट में बीएमडब्लू की बाइक से स्टंट के बाद टॉम क्रूज ने कही ये बड़ी बात

कंपनी ने इस बाइक में 1170 सीसी की क्षमता का आॅयल कूल्ड ट्वीन सिलेंडर बॉक्सर इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 110 बीएचपी का शानदार पॉवर और 116 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में कई और प्रीमियम इक्यूपमेंट का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक को अन्य बाइकों से बिलकुल अलग बनाती है। इस बाइक में मैनुअली एडजेस्टेबल फ्रंट फॉर्क, कॉस्ट एल्यूमीनियम सिंगल स्वींगआॅर्म, 17 इंच का बेहतरीन एलॉय व्हील, आॅटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट में बीएमडब्लू की बाइक से स्टंट के बाद टॉम क्रूज ने कही ये बड़ी बात

कंपनी का दावा है कि, ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 16 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है, इसके अलावा इस बाइ​क की अधिकतम स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बीएमडब्लू आर नाईन टी में कंपनी ने 18 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक प्रयोग किया है इसके अलावा इस बाइक का कुल वजन 222 किलोग्राम है।

मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट में बीएमडब्लू की बाइक से स्टंट के बाद टॉम क्रूज ने कही ये बड़ी बात

ब्रेकिंग के मामले में भी इस बाइक का कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट व्हील में 320 एमएम का फ्रंट डिस्क और पीछले पहिये में 265 एमएम का रियर डिस्क प्रदान किया है। ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंक सिस्टम इस बाइक की प्रमुख विशेषताओं में से एक है। कुछ युवा इस बाइक को बेहतरीन मोडिफिकेशन के लिए भी बेहद सुगम मानते हैं। बहुत से लोग इस बाइक के लुक और डिजाइन को और भी ज्यादा रेट्रो लुक देने के लिए मॉडिफिकेशन करते रहते हैं।

बीएमडब्लू की तरफ से पेश की जाने वाली ये सबसे बेहतरीन बाइकों में से एक है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इस बाइक के कुल तीन वैरिएंट को पेश किया है। जो कि इस प्रकार हैं:

1. बीएमडब्लू आरनाईन टी - 17.45 लाख रुपये

2. बीएमडब्लू आरनाईन टी स्क्रैंबलर - 15.55 लाख रुपये

3. बीएमडब्लू आरनाईन टी रेसर - 16.65 लाख रुपये

मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट में बीएमडब्लू की बाइक से स्टंट के बाद टॉम क्रूज ने कही ये बड़ी बात

बीएमडब्लू आरनाईन टी पर ड्राइवस्पॉर्क के विचार:

बीएमडब्लू की बाइकों और कारों को फिल्मों में ज्यादातर प्रयोग किया जाता है। बीते वर्षों बॉलीवुड की एक्शन फिल्म धूम 3 में भी बीएमडब्लू की एक बाइक का प्रयोग किया गया था। उस फिल्म में एक दृश्य में अभिनेता आमिर खान ने बीएमडब्लू की बाइक सवारी की थी। रेसिंग के लिए बीएमडब्लू की बाइकें बेहद ही शानदार मानी जाती है। अब इस बार बीमएमडब्लू की बाइक का प्रयोग मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट में किया गया है।

मिशन इंपॉसिबल फालआॅउट में बीएमडब्लू की बाइक से स्टंट के बाद टॉम क्रूज ने कही ये बड़ी बात

ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनमें बीएमडब्लू की बाइकों का प्रयोग किया जाता रहा है। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू अपने लग्जरी बाइकों और कारों दोनों के लिए दुनिया भर में खासी मशहूर है। बीएमडब्लू भारतीय बाजार में भी अपने बाइकों के रेंज में इजाफा करने की योजना पर काम कर रही है। सुपर बाइक्स की दुनिया में बीएमडब्लू का अपना एक अलग मुकाम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
In a video shared by BMW Motorrad, Tom Cruise talks about his bike stunts in his latest action movie, 'Mission: Impossible – Fallout'. In the latest instalment of the iconic 'Mission: Impossible' franchise, the 56-year-old actor is seen doing a motorcycle chase sequence through the streets of Paris.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X