चोरों का कारनामा, ट्रक से उड़ा दिया मिराज-2000 लड़ाकू विमान का टायर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को लखनऊ से सैन्य उपकरणों की खेप ले जा रहे ट्रक से मिराज-2000 फाइटर जेट का एक टायर चोरी होने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चोरों ने बख्शी का तालाब एयरबेस से सैन्य सामान लेकर जोधपुर एयरबेस जा रहे ट्रक में से फाइटर जेट का टायर चुरा लिया।

चोरों का कारनामा, ट्रक से मिराज-2000 लड़ाकू विमान का टायर लेकर हुए फरार

ट्रफिक की आड़ लेकर उड़ाया टायर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरी 27 नवंबर की सुबह 2 बजे लखनऊ में शहीद पथ के पास उस वक्त हुई, जब ट्रक जोधपुर एयरबेस की ओर जा रहा था। ट्रक चालक हेम सिंह रावत ने बताया कि काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने ट्रैफिक जाम का फायदा उठाकर मिराज फाइटर जेट का टायर चुरा लिया।

चोरों का कारनामा, ट्रक से मिराज-2000 लड़ाकू विमान का टायर लेकर हुए फरार

ट्रक चालक ने बताया कि ट्रैफिक जाम की वजह से छोटे वाहन आगे बढ़ रहे थे जबकि बड़े वाहन जाम में फंसे थे। चोरी की बात पता चलते ही उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर दी। कुछ समय बाद पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल पर आकर सत्यापित किया कि ट्रक से मिराज-2000 फाइटर जेट की एक टायर की चोरी हो गया है।

चोरों का कारनामा, ट्रक से मिराज-2000 लड़ाकू विमान का टायर लेकर हुए फरार

ट्रक में थे और भी उपकरण

मिराज-2000 लड़ाकू विमान का टायर ले जा रहे ट्रक के कैरिज में वायु सेना के और भी साजो सामान मौजूद थे। इसमें फाइटर जेट में लगने वाले कई महत्वपूर्ण उपकरण भी शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रक में रीफ्यूलर वाहन, बम ट्राली, यूनिवर्सल ट्राली, एयर क्राफ्ट के मुख्य टायर, नोज टायर, सीढियां और CO2 ट्राली जैसे उपकरणों को भी ले जाया जा रहा था। हालांकि, ये सभी उपकरण सही सलामत पाए गए हैं। लखनऊ के आशियाना पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

चोरों का कारनामा, ट्रक से मिराज-2000 लड़ाकू विमान का टायर लेकर हुए फरार

क्या है लड़ाकू विमान मिराज 2000 की खासियत?

मिराज-2000 अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है जिसका निर्माण फ्रांस की डासो एविएशन कंपनी ने किया है। ये वही कंपनी है जिसने रफाल लड़ाकू विमान बनाया है। मिराज-2000 की लंबाई 47 फीट और वजन 7,500 किलो है। यह अधिकतम 2,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।

चोरों का कारनामा, ट्रक से मिराज-2000 लड़ाकू विमान का टायर लेकर हुए फरार

वर्तमान में भारतीय वायु सेना डबल इंजन वाले चौथी पीढ़ी के मिराज-2000 माक 2 मल्टीरोल लड़ाकू विमान का इस्तेमाल कर रही है। भारत ने पहली बार इसे 80 के दशक में खरीदने का आदेश दिया था। करगिल युद्ध में मिग-21 के साथ मिराज-2000 विमानों ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

चोरों का कारनामा, ट्रक से मिराज-2000 लड़ाकू विमान का टायर लेकर हुए फरार

साल 2015 में कंपनी ने अपग्रेडेड मिराज-2000 लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना को सौंपे। इन अपग्रेडेड विमानों में नए रडार और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगे हैं, जिनसे इन विमानों की मारक और टोही क्षमता में भारी इजाफा हो गया है।

चोरों का कारनामा, ट्रक से मिराज-2000 लड़ाकू विमान का टायर लेकर हुए फरार

मिराज-2000 का इस्तेमाल केवल भारत ही नहीं, बल्कि वर्तमान में नौ देशों की वायुसेना इस विमान का इस्तेमाल कर रही हैं। दो इंजन होने की वजह से मिराज-2000 के क्रैश होने की संभावना बेहद कम है। मिराज-2000 विमान एक साथ कई काम कर सकता है। जहां एक ओर यह अधिक से अधिक बम या मिसाइल गिराने में सक्षम है। वहीं यह हवा में दुश्मन का मुकाबला भी आसानी से करने के योग्य है।

चोरों का कारनामा, ट्रक से मिराज-2000 लड़ाकू विमान का टायर लेकर हुए फरार

ये विमान आसमान से आसमान में मार करने वाली और आसमान से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस है। यह विमान लेजर गाइडेड मिसाइलें और परमाणु शक्ति से लैस क्रूज मिसाइलें ले जाने में भी सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mirage 2000 fighter jet tyre stolen in lucknow details
Story first published: Friday, December 3, 2021, 13:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X