हुंडई क्रेटा के नाबालिग ड्राइवर ने रोका एंबुलेंस का रास्ता, पुलिस ने पकड़ा, देखें वीडियो

ये तो सभी जानते हैं कि ज्यादातर भारतीय यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में बहुत परेशानी होती है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या तब होती है, जब इस ट्रैफिक में एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन फंस जाते हैं।

हुंडई क्रेटा के नाबालिग ड्राइवर ने रोका एंबुलेंस का रास्ता, पुलिस ने पकड़ा, देखें वीडियो

ऐसा ही एक ताजा मामला गोवा में सामने आया है, जहां एक नाबालिग द्वारा हुंडई क्रेटा को चलाया जा रहा था और उसने पीछे आ रही एंबुलेंस का रास्ता रोक दिया था। लेकिन अब पुलिस ने उस नाबालिग को पकड़ लिया है और कार्रवाई कर रही है।

हुंडई क्रेटा के नाबालिग ड्राइवर ने रोका एंबुलेंस का रास्ता, पुलिस ने पकड़ा, देखें वीडियो

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि एंबुलेंस के ड्राइवर द्वारा बनाया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस के आगे चल रही हुंडई क्रेटा सीमित गति सीमा से ज्यादा तेज रफ्तार पर चल रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हुंडई क्रेटा इस बात की पूरी कोशिश कर रही है कि एंबुलेंस उसे ओवरटेक न कर पाए। यह प्रक्रिया बहुत देर चलती रही। यहां तक कि एंबुलेंस ने लंबे समय तक सायरन भी बजाया, लेकिन इसके बाद भी क्रेटा ने रास्ता नहीं दिया था।

हुंडई क्रेटा के नाबालिग ड्राइवर ने रोका एंबुलेंस का रास्ता, पुलिस ने पकड़ा, देखें वीडियो

आपको बता दें गोवा में लगभग सभी सड़कें सिंगल लेन और डिवाइडेट नहीं हैं, जिसकी वजह से किसी भी वाहन को ओवरटेक करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है, जब तक आगे चल रहा वाहन खुद पीछे चल रहे वाहन को पास नहीं देता है।

हुंडई क्रेटा के नाबालिग ड्राइवर ने रोका एंबुलेंस का रास्ता, पुलिस ने पकड़ा, देखें वीडियो

इस वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि हुंडई क्रेटा के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दी और कार को सड़क पर लहराने लगा और लगातार यह कोशिश कर रहा था कि किसी भी तरह एंबुलेंस को आगे न जाने दिया जाए।

हुंडई क्रेटा के नाबालिग ड्राइवर ने रोका एंबुलेंस का रास्ता, पुलिस ने पकड़ा, देखें वीडियो

एंबुलेंस चालक की शिकायत पर गोवा पुलिस ने हुंडई क्रेटा के 17 वर्षीय नाबालिग चालक की पहचान कर ली है। पुलिस ने नाबालिग ड्राइवर और उसके माता-पिता को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बुक किया है, क्योंकि उन्होंने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के उसे कार चलाने की अनुमति दी थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Minor driving Hyundai Creta in Goa seen blocking ambulance in video booked by cops, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 30, 2020, 14:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X