दूधवाले ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बाइक को किया ऐसा मॉडिफाई, अफसरों ने भी कर दी तारीफ

देश भर में कोरोना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (SOCIAL DISTANCING) का कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए है। अब ऐसे जैसी जरूरत वैसे ही आविष्कार करने पड़ते है तथा नए नए जुगाड़ करने में भारतियों का का कोई मुकाबला नहीं है।

Milkman Bike Modified Maintaining Social Distance: सोशल डिस्टेंसिंग बाइक दूधवाला जानकारी

हाल ही में एक दूधवाले की तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्होंने अपने बाइक को इस तरह मॉडिफाई किया है कि दूध की सप्लाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालान हो रहा है। इस वजह से उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

Milkman Bike Modified Maintaining Social Distance: सोशल डिस्टेंसिंग बाइक दूधवाला जानकारी

ट्विटर में एक आईएएस अफसर तस्वीर शेयर की गयी है जिसमे उन्होंने लिखा है कि यह देख कर अच्छा लग रहा है कि लोग खुद को व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए एक कदम आगे चल रहे है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में दूधवाले की भी तारीफ की है।

Milkman Bike Modified Maintaining Social Distance: सोशल डिस्टेंसिंग बाइक दूधवाला जानकारी

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह बाइक में लगे फनल के माध्यम से दूध देते हुए देखा जा सकते है। इसके लिए उन्होंने अपनी बाइक में एक पाइप लगा ली है। वह एक तरफ से पाइप में दूध डालते हुए व ग्राहक दूसरे तरह दूध लेते हुए देखें जा सकते है।

Milkman Bike Modified Maintaining Social Distance: सोशल डिस्टेंसिंग बाइक दूधवाला जानकारी

बतातें चले कि यह तस्वीर खूब वायरल ही रही है तथा सभी तरफ से दूध वाले की तारीफ हो रही है। इसके साथ ही लोगों ने लिखा है कि "जुगाड़ पहले से तैयार है। आप काम बताओ।" ऐसे समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है।

Milkman Bike Modified Maintaining Social Distance: सोशल डिस्टेंसिंग बाइक दूधवाला जानकारी

देश भर में कोई भी काम करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कड़े निर्देश दिए गये है, जिस वजह से अब लोग सामान्य काम करने के वक्त नये नए जुगाड़ अपना रहे है। इस तरह से दूरी भी बनी रहती है तथा काम भी हो जाता है।

Milkman Bike Modified Maintaining Social Distance: सोशल डिस्टेंसिंग बाइक दूधवाला जानकारी

बतातें चले कि हाल ही में एक मेकैनिक ने अपनी बेटी को स्कुल छोड़ने के लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक बना दी है, इस बाइक की खासियत यह है कि यह सोशल डिस्टेंसिंग का प्लान करती है। इस बाइक में दो लोगो के बीच एक मीटर की दूरी रखी गयी है।

Milkman Bike Modified Maintaining Social Distance: सोशल डिस्टेंसिंग बाइक दूधवाला जानकारी

इसी तरह केरल में कार में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए फाइबर ग्लास का उपयोग किया गया है। एयरपोर्ट के टैक्सी में ड्राईवर व पैसेंजर के बीच में यह ग्लास लगाया गया है ताकि किसी भी तरह से संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Milkman uses funnel and pipe jugaad to supply milk while maintaining social distance.Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 8, 2020, 15:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X