MG Hector Modification: एमजी हेक्टर को कुछ इस तरह किया मॉडिफाई, लग रही बेहद आकर्षक

एमजी हेक्टर को भारत में आये एक साल हो चुके हैं, ऐसे में अब इस एसयूवी को कई ओनर कई तरह से मॉडिफाई करवा रहे हैं। एमजी हेक्टर को हाल ही में किटअप ने मॉडिफाई किया है, इसके सामने हिस्से में ग्रिल, हेडलैंप, अलॉय व्हील, साइड क्लैडिंग आदि में कई बदलाव किये गये हैं जिस वजह से यह पहले से आकर्षक लगती है।

MG Hector Modification: एमजी हेक्टर मॉडिफाई डुअल टोन अपडेट जानकारी

एमजी हेक्टर को किटअप ने हाल ही में मॉडिफाई किया है जिस वजह से इसकी पूरी लुक बदल गयी है। इसके सामने हिस्से शुरुआत करें तो इसके फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप के आसपास क्रोम गार्निश दिया गया है जो इसके प्रीमियम लुक को और भी बेहतर बना देता है। यह सामने से प्रीमियम लुक देता है।

MG Hector Modification: एमजी हेक्टर मॉडिफाई डुअल टोन अपडेट जानकारी

इसके हेडलैंप के पास दिए गये ब्लैक स्ट्रिप को सिल्वर रंग में रखा गया है, इसके साथ ही स्किड प्लेट को भी सिल्वर रंग में ही रखा गया है। किटअप इस रंग को शैडो सिल्वर नाम दिया है, जो इस कार को प्रीमियम लुक देती है। इसके साइड हिस्से की बात करें तो व्हील आर्चेस के ब्लैक क्लैडिंग व डोर को शैडो सिल्वर रंग दिया गया है।

MG Hector Modification: एमजी हेक्टर मॉडिफाई डुअल टोन अपडेट जानकारी

इसके साइड में ही जो आपका ध्यान खींचती है वह है इसके 20 इंच अलॉय व्हील है। यह व्हील व टायर व्हील आर्चेस में फिट दिखता है और यह अजीब नहीं लगती है। इस हेक्टर के साइड फेंडर पर क्रोम गार्निश दिया गया है। इस हेक्टर को वाइट रंग में रखा गया है तथा इसे ग्लॉस ब्लैक या प्यानो ब्लैक रूफ दिया गया है।

MG Hector Modification: एमजी हेक्टर मॉडिफाई डुअल टोन अपडेट जानकारी

इसके ओआरवीएम, ए, बी व सी पिलर को ब्लैक रंग में रखा गया है जो पूरे लुक को और निखारता है। सामने की तरह पीछे में भी बूट पर क्रोम स्ट्रिप दिया गया है। किटअप ने इस हेक्टर के ऑडियो सिस्टम को भी अपडेट किया गया है। इसके अलावा इंटीरियर में और कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।

MG Hector Modification: एमजी हेक्टर मॉडिफाई डुअल टोन अपडेट जानकारी

वैसे तो किटअप ने हेक्टर में सिर्फ कुछ सामान्य बदलाव किये हैं जिस वजह से इसकी लुक और भी बेहतरीन हो गयी है। साथ ही यह बदलाव इस तरह से किये गये हैं कि हेक्टर एसयूवी में यह खूब जमते हैं तथा कोई भी चीज अजीब सी नहीं लगती है, जो इस मॉडिफिकेशन को और भी बेहतर बनाती है।

MG Hector Modification: एमजी हेक्टर मॉडिफाई डुअल टोन अपडेट जानकारी

जिस तरह से इसे ड्यूल टोन अवतार दिया है उसी तरह कंपनी ने हेक्टर को ड्यूल टोन अवतार में उतारा था। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 16.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। कंपनी इस वैरिएंट को 'हेक्टर डुअल डिलाइट' के नाम से बाजार में उतारा है और यह सिर्फ टॉप-स्पेक शार्प वैरिएंट में उपलब्ध है।

MG Hector Modification: एमजी हेक्टर मॉडिफाई डुअल टोन अपडेट जानकारी

बता दें कि हेक्टर के डुअल-टोन वेरिएंट इसके मोनो-टोन वेरिएंट से करीब 20,000 रुपये ज्यादा कीमत पर उतारे गए हैं। एमजी हेक्टर को ग्राहक दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में से चुन सकते हैं, जिसमें कैंडी व्हाइट के साथ स्टार्स ब्लैक और ग्लेज रेड के साथ स्टार्स ब्लैक शामिल है।

Source: KitUp Automotive

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector Modification. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X