Mercedes Benz Rescued By Mahindra Thar: महिंद्रा थार ने रेत में फंसी मर्सिडीज को निकाला

अपनी कार के साथ ऑफ-रोड ड्राइव पर जाना काफी मजे की बात होती है, लेकिन रास्ते की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण ऑफ रोड ड्राइव आपको मुसीबत में भी डाल सकती है। देश में कई ऑफ रोड एसयूवी के आने के कारण अब एडवेंचर ड्राइव लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है। हालांकि, ऑफ राइडिंग करना एक आम कार चालक के लिए मुश्किल नहीं है लेकिन इसके लिए उसे रास्ते की सही समझ और हुनर की जरूरत होती है।

Mercedes Benz Rescued By Mahindra Thar: महिंद्रा थार ने रेत में फंसी मर्सिडीज को निकाला, देखें वीडियो

अभी हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल ही रहा है जिसमे रेत में फंसी मर्सिडीज-बेंज एमएल क्लास एसयूवी को महिंद्रा थार की मदद से बहार निकाला जा रहा है। वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसमे व्लाॅगर (vlogger) अपने कुछ दोस्तों के साथ दो महिंद्रा थार पर जयपुर के रेतीले इलाके में ऑफ रोडिंग कर रहा होता है।

Mercedes Benz Rescued By Mahindra Thar: महिंद्रा थार ने रेत में फंसी मर्सिडीज को निकाला, देखें वीडियो

इस रेतीले इलाके में अक्सर आस पास के शहरों से लोग ऑफ रोडिंग का मजा उठाने के लिए आते रहते हैं। इस जगह पहले से पहुंची एक सफेद रंग की मर्सिडीज-बेंज एमएल क्लास एसयूवी रेत की एक पहाड़ी पर फंसी मिलती है।

MOST READ: वैष्णो देवी के लिए साइकिल से निकली 68 वर्षीय महिला, तय करेंगी 2200 किमी का सफरMOST READ: वैष्णो देवी के लिए साइकिल से निकली 68 वर्षीय महिला, तय करेंगी 2200 किमी का सफर

मर्सिडीज चालक काफी समय से गाड़ी को निकालने के लिए मशक्कत कर रहा होता है। इसी दौरान व्लाॅगर और उसके कुछ दोस्त मर्सिडीज चालक की मदद के लिए आगे आते हैं। व्लाॅगर बताता है कि मर्सिडीज कार का व्हील बेस बड़ा होने के कारण यह कार रेत में फंस गई है और इसे किसी दूसरी कार की मदद से ही निकाला जा सकता है।

Mercedes Benz Rescued By Mahindra Thar: महिंद्रा थार ने रेत में फंसी मर्सिडीज को निकाला, देखें वीडियो

मर्सिडीज कार को निकालने के लिए पहली महिंद्रा थार आती है लेकिन उसमे कुछ खराबी आ जाने के कारण उस कार से मर्सिडीज को नहीं निकाला जा सका। इसके बाद एक दूसरी थार आती है जो पूरी तरह से मॉडिफाइड होती है।

MOST READ: सद्गुरु ने अमेरिका में चलाई बीएमडब्ल्यू की यह पाॅवरफुल बाइकMOST READ: सद्गुरु ने अमेरिका में चलाई बीएमडब्ल्यू की यह पाॅवरफुल बाइक

Mercedes Benz Rescued By Mahindra Thar: महिंद्रा थार ने रेत में फंसी मर्सिडीज को निकाला, देखें वीडियो

इस कार में रेत पर चलने के लिए स्पेशल टायर लगाए गए हैं जिससे कार काफी आसानी से रेत पर चलती है। इस कार में लगे विंच से मर्सिडीज को जोड़ा जाता है जिसके बाद कार को निकलने की कोशिश की जाती है।

Mercedes Benz Rescued By Mahindra Thar: महिंद्रा थार ने रेत में फंसी मर्सिडीज को निकाला, देखें वीडियो

महिंद्रा थार से मर्सिडीज को जोड़ने के बाद केवल एक झटके में घंटो से फंसी मर्सिडीज को निकाल लिया जाता है। अंत में व्लॉगर मर्सिडीज चालक को सलाह देता है कि किसी भी ऑफ रोड राइड में कभी अकेले नहीं निकलना चाहिए क्योंकि ऐसी जगह में फंसने के बाद काफी मुश्किल से मदद मिल पाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz rescued by Mahindra Thar trapped in sand hill. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X