Mercedes Benz 600 Pullman Modified: मर्सिडीज-बेंज 600 पुलमैन लिमोसिन को किया गया माॅडिफाई, देखें

मर्सिडीज-बेंज 600 उन शानदार कारों में थी जो थी जो 1963 से 1981 के बीच प्रतिष्ठित जर्मन ब्रांड के प्रमुख उत्पाद के रूप में बेची जाती थी। यह कार कंपनी की सबसे महंगे उत्पादों में से एक थी और अब बाजार में इस कार का मॉडर्न जेनरेशन मेबैक रेंज मौजूद है।

Mercedes Benz 600 Pullman Modified: मर्सिडीज-बेंज 600 पुलमैन लिमोसिन को किया गया माॅडिफाई, देखें

मर्सिडीज-बेंज 600 को दुनियाभर में दो वेरिएंट में बेचा जाता था जिसमे एक छोटा व्हीलबेस सेडान और लंबा व्हीलबेस पुलमैन लिमोसिन शामिल था। हाल ही देखे गए पुलमैन लिमोसिन के मॉडिफाइड वैरिएंट की चर्चा हो रही है। बता दें कि इंटरनेट पर इस आइकोनिक कार की काफी तस्वीरें वायरल हो रही है।

Mercedes Benz 600 Pullman Modified: मर्सिडीज-बेंज 600 पुलमैन लिमोसिन को किया गया माॅडिफाई, देखें

बताया जाता है कि कार के इंटीरियर में बदलाव किया गया है और इसमें कई नए फीचर्स और उपकरण दिए गए हैं। हालांकि, कार को वही पुराने विंटेज लुक में रखा गया है। 1975 की यह मर्सिडीज-बेंज 600 पुलमैन अब मॉडर्न मेबैक जैसे दिख रही है।

Mercedes Benz 600 Pullman Modified: मर्सिडीज-बेंज 600 पुलमैन लिमोसिन को किया गया माॅडिफाई, देखें

इस कार में मेबैक से प्रेरित पैनारोमिक सनरूफ लगाया गया है, इसके अलावा कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी मेबैक लिमोसिन जैसा डिजाइन दिया गया है। हालांकि, काफी मॉडिफिकेशन के बाद भी कार का क्लासिक लुक बरक़रार है।

Mercedes Benz 600 Pullman Modified: मर्सिडीज-बेंज 600 पुलमैन लिमोसिन को किया गया माॅडिफाई, देखें

कार में कई नए उपकरण जोड़े गए हैं जिनमे वेन्टीलेटेड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, डॉल्बी डिजिटल ऑडियो, बड़ी डीवीडी स्क्रीन, फ्रंट और रियर कैमरा, ब्लूटूथ, फ्रिज के साथ एक मिनीबार समेत कई उपकरण लगाए गए हैं।

Mercedes Benz 600 Pullman Modified: मर्सिडीज-बेंज 600 पुलमैन लिमोसिन को किया गया माॅडिफाई, देखें

मर्सिडीज-बेंज और डैमलर ने 2007 में 600 पुलमैन लिमोसिन को रिस्टोर करना शुरू किया था जिसमे उन्हें 7 वर्षों का समय लग गया। कंपनी के अनुसार इस कार को मेबैक का डिजाइन देने में 24.50 करोड़ रुपये का खर्च लगा है।

Mercedes Benz 600 Pullman Modified: मर्सिडीज-बेंज 600 पुलमैन लिमोसिन को किया गया माॅडिफाई, देखें

इस कार में 6.3-लीटर का वी8 इंजन लगाया गया है जो 250 bhp की पॉवर उत्पन्न करता है। कार में 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह कार एक 2-व्हील ड्राइव कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz 600 Pullman limousine modified features details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 13, 2020, 19:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X